अखिलेश्वर तिवारी /वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर सामाजिक संस्था शांभवी फाउंडेशन ठंडक में गरीबों के लिए सहारा बन रही है । फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बालपुर बाजार में आयोजित हुआ, जहाँ ठंड से परेशान जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल वितरित कर उन्हें राहत प्रदान की गई।
कार्यक्रम में शांभवी फाउंडेशन की सचिव आद्या सिंह के नेतृत्व में कमल वितरण किया गया । उनके साथ राघवेंद्र कांत सिंह मंटू, बृजेश यादव, ललिता तिवारी एवं ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और उनसे संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना । सचिव आद्या सिंह ने कहा कि शांभवी फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के कमजोर, गरीब और जरूरतमंद वर्ग की सेवा करना है। ठंड के मौसम में ऐसे लोग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए कंबल वितरण अभियान चलाया गया है। शांभवी फाउंडेशन भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्य निरंतर करता रहेगा। ग्रामीणों ने फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की और सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ