अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार ने गुरुवार को नगर के पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर नो हेलमेट जो पेट्रोल जागरूकता अभियान चलाया ।
8 जनवरी को सड़क दुर्घटनाओं में आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के आठवें दिन जनपद के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर जाकर नो हेलमेट नो फ्यूल जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हेलमेट लगाने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया गया । साथ ही साथ जनपद में संचालित पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के आने वाले दो पहिया वाहन चालकों के वाहनों में पेट्रोल नहीं देने का निर्देश दिया गया । इस कार्यक्रम मे बिना हेलमेट के पाए जाने पर 98 वाहनों के चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग करने पर 4 चालान बीमा समाप्त वाहन के कुल 10 चालान अतिरिक्त तीन बसों के परमिट शर्तों की उल्लंघन पाए जाने पर चालान किए गए । साथ ही एक ओवरलोड वाहन का भी चालान किया गया । आज की प्रवर्तन कार्यवाही में कुल 178000 ( एक लाख अटहत्तर हजार ) की शास्ति अधिरोपित की गई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ