अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने शुक्रवार को चीनी मिल के केमिकल डिवीजन का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केमिकल डिवीजन में संचालित प्रक्रियाओं, सुरक्षा मानकों, रसायनों के भंडारण तथा उनके उपयोग की व्यवस्था का गहन अवलोकन किया।
9 जनवरी को जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने केमिकल डिवीजन में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के अनिवार्य उपयोग के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने रसायनों के सुरक्षित भंडारण, मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के पालन एवं पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित किए जाने पर विशेष जोर दिया । डीएम ने केमिकल डिवीजन की कार्यप्रणाली को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्पादन गुणवत्ता के साथ-साथ सुरक्षा एवं स्वच्छता मानकों में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने नियमित निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग के माध्यम से व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष केके बाजपेई, एचआर हेड डी के सिंह, जीएम केमिकल डिवीजन संजय मिश्रा, एजीएम उत्पादन अतुल वर्मा, प्रदुम्न वर्मा, अनीस शर्मा व राम मोहन सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ