जनपद बलरामपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों विशेष कर जी राम जी योजना के क्रियान्वयन का जायजा लिया उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए जी राम जी योजना पर विस्तार से जानकारी दी ।
9 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने पत्रकारों से कहा कि गांव विकसित होने पर ही राष्ट्र विकसित होगा। जी रामजी योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 125 दिनों का गारंटी काम मिलेगा। 2047 तक विकसित भारत बनाने का विजन प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है। कांग्रेस पूरे देश में जी रामजी योजना पर भ्रम फैलाने का काम कर रही है। कैबिनेट मंत्री श्री सचान ने कहा कि मनरेगा में जॉब कार्ड, भुगतान सहित फर्जीवाड़े की शिकायतें लम्बे समय से चली आ रही थीं। भाजपा सरकार ने कैबिनेट में जी रामजी योजना विधेयक पास कराकर ग्रामीणों को रोजगार की गारंटी दी है। मनरेगा में सिर्फ कच्चे कार्य कराए जा रहे थे। जिसका फर्जी पेमेंट के आधार पर बंदरबांट कर लिया जाता था। गांव के विकास से ही जनपद का विकास तथा राष्ट्र का विकास संभव है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 125 दिनों का काम गारंटी के साथ दिया जाएगा। कृषि के समय ही काम नहीं कराया जाएगा। जी रामजी योजना में एक सप्ताह के भीतर भुगतान कराया जाएगा। एक सप्ताह के बाद भुगतान न होने पर ब्याज लगाकर भुगतान किया जाएगा। केन्द्र सरकार ने अपने बजट में 1.51 लाख करोड़ रुपये जी रामजी योजना शामिल किया है। इस योजना में 60 प्रतिशत केन्द्र सरकार व 40 प्रतिशत राज्य सरकार की भूमिका रहेगी। नार्थ ईस्ट के पहाड़ी क्षेत्रों में केन्द्र सरकार 90 प्रतिशत व राज्य सरकार 10 प्रतिशत खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि गांवों में बारात घर सहित अन्य पक्के कार्य कराए जाएंगे। जिसकी निगरानी ब्लाक व जनपद स्तर पर की जाएगी। महात्मा गांधी के राम राज्य के परिकल्पना को भाजपा सरकार पूरा कर रही है। गांव आत्मनिर्भर बनने से लोगों को पलायन बंद होगा। तथा आम लोगों को जी रामजी योजना से लाभ मिलेगा। मनरेगा फर्जीवाड़े के चलते अपने मुख्य उद्देश्य से भटक गया है। कांग्रेस देश की जनता को जी रामजी योजना के प्रति गुमराह कर रही है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, गैसड़ी पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू, जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी, नपाप अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष आंधी प्रसाद निषाद, सुहेदेव भारतीय समाज पार्टी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बबलू, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह व मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ