अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी द्वारा शनिवार को सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध रूप से काटी गई आम की लकड़ी बरामद किया है।
10 जनवरी 2026 को 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर ने अवैध वृक्ष कटाई पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सफलता प्राप्त किया । दिनांक 10 जनवरी 2026 को गुप्त सोर्स से प्राप्त सूचना के आधार पर, सीमा चौकी गंदेलानाका (ए कम्पनी डगमरा) के कार्य क्षेत्र में ग्राम हिंडौली खुर्द (अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 14 किलोमीटर दूर) में अवैध रूप से आम का पेड़ काटे जाने की जानकारी मिली। सूचना का तत्काल सत्यापन कर सही पाए जाने पर बनकटवा वन विभाग को सूचित किया गया। कंपनी से क्विक रिएक्शन टीम (QRT) तथा वन विभाग के कार्मिक संयुक्त रूप से ग्राम हिंडौली खुर्द पहुंचे, जहां 02 आम के पेड़ काटे हुए अवस्था में मिले। नजदीकी ग्रामीणों से पूछताछ में किसी ने घटना की जानकारी नहीं दी।तत्पश्चात, 02 आम के पेड़ों से प्राप्त 11.31 घन मीटर लकड़ी को जब्त किया गया। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध ग्रामीण वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत थाना बनकटवा मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। सशस्त्र सीमा बल सीमा क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य संपदा की रक्षा के प्रति कटिबद्ध है तथा ऐसी अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी बनाए रखेगा। एसएसबी द्वारा नागरिकों से अपील किया गया कि ऐसी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल एसएसबी को दें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ