अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र के ग्राम दुल्हापुर में रविवार को मंगल कलश यात्रा के साथ पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ पूजन अर्चन के साथ किया गया।
11 जनवरी को माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी एवं अखंड दीप प्राकट्य शताब्दी वर्ष 2026 के पावन अवसर पर देशभर में यज्ञ, संस्कार एवं गायत्री परिवार के विचारों के माध्यम से जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में बलरामपुर में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की भव्य सफलता के पश्चात ग्राम पंचायत अमरहवा स्थित, ग्राम- दुल्हापुर में पाँच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संगीतात्मक प्रवचन कथा का आयोजन 11 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पावन कलश यात्रा निकाली गई, जिसके माध्यम से आसपास के ग्रामीणों को अखिल विश्व गायत्री परिवार के उद्देश्यों, सामाजिक समरसता एवं आदर्श पारिवारिक जीवन के संदेश से जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल की टीम द्वारा प्रज्ञा गीत “माता वंदना माता तेरे चरणों में… के सुमधुर गायन से हुआ। इसके पश्चात प्रतिभावान बालक नमो कश्यप द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत “जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा” ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के आयोजन में आयोजन समिति के लक्ष्मण प्रसाद, जानकी आदि की महती भूमिका रही।
उक्त आयोजन अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में तथा प्रज्ञा पीठ कलवारी के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है। कार्यक्रम में मंदिर परिब्राजक शिवकुमार सिंह, राजकरन, सुरेश कुमार वर्मा, सुनील कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार कश्यप, लोकेश श्रीवास्तव सहित महिला मंडल की सदस्य रामदुलारी, चेतन कुंडू, पूनम श्रीवास्तव, प्रीति कश्यप, अर्चना श्रीवास्तव एवं अन्य कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ