अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रमना पार्क में रविवार को स्वावलंबी पूर्व छात्रों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
11 जनवरी को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रमना पार्क में स्वावलंबी पूर्व छात्रों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना एवं पुष्पार्चन के साथ हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने उपस्थित पूर्व छात्रों का कुशल-क्षेम पूछते हुए उनका परिचय प्राप्त किया तथा विद्यालय की वर्तमान उपलब्धियों और शैक्षणिक प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष डॉ. दिव्य दर्शन तिवारी ने अपने शिक्षाकाल के अनुभव साझा किए और सभी पूर्व छात्रों से विद्यालय के प्रति सदैव समर्पित रहने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए पूर्व छात्र परिषद को और अधिक सक्रिय व व्यापक स्वरूप देने पर बल दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष हरिवंश सिंह, पूर्व छात्र अनुराग पांडेय, डॉ. रवि कृष्ण मिश्र, डॉ. तुलशीष दुबे, संतोष कुमार सिंह, दीपेंद्र सोनी, उज्ज्वल, योगेश तिवारी, अम्बरीष सहित समस्त आचार्यगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान स्वावलंबी पूर्व छात्रों की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । नव निर्वाचित कार्यकारिणी में डॉ. तुलशीष दुबे को अध्यक्ष, उज्ज्वल को कोषाध्यक्ष, अनुराग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, योगेश तिवारी को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, राघवेंद्र प्रताप सिंह को महामंत्री, ओम प्रकाश एवं दीपेंद्र सोनी को उप महामंत्री, अम्बरीष को प्रचार मंत्री तथा संतोष कुमार को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। साथ ही सौम्य अग्रवाल को संरक्षक मंडल का दायित्व सौंपा गया। अंत में प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने आगामी बैठक 8 फरवरी 2026 को आयोजित होने की जानकारी देते हुए सभी पूर्व छात्रों से उसमें सहभागिता करने का अपील किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ