Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच:नानपारा में चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल


राजकुमार शर्मा 
   नानपारा/बहराइच:तहसील क्षेत्र नानपारा में इन दिनों चोरो के हौसले बुलंद होते दिख रहे है क्योकि बमुस्साकत एक सफ्ताह भी नही बीता पर चोरी की कई वारदाते सामने देखने को मिला। जहां एक ओर  पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर महोदय द्वारा अथक प्रयास कर जनपद के विभिन्न स्थानों पर अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध तंज कसने के अभियान चलाया जा रहा है वही जिले के नानपारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चोरिया होना इन दिनों आम बात है। कही एक दिन में छह चोरी तो कही दो। चोर आये दिन अलग अलग स्थानों पर घटना को अंजाम देते फिरते है पर इन पर शिकंजा अभी तक नही कसा जा सका है।
बताते चले कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में बीती 25/26 की रात मोहल्ला पुरानी बाजार निवासी अकील शेख के मक़ान में  छत के सहारे चोर घर के अंदर प्रवेश कर कमरे में रखे बॉक्स के विभिन्न जेवरात व नगदी लगभग 2000/- लेकर चम्पत हो गए। इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र रुपईडीहा अंतर्गत 24/25 की रात जमोगबाजार में चोरो ने एक ही रात में छ दुकानों की ताला तोड़कर उसमे रखा सामान। व नगदी उठा ले गए। हल्का नंबर 4 के जमोग बाजार में लल्लू पान वाले दुकान में ताला काटकर कुछ नगदी की चोरी की यही पर राहुल मेडिकल स्टोर के शटर में ताला काटकर कुछ दवाएं तथा 1700 /-नगद, शरिफ मोबाइल शाप में 700 /-नगद तीन मोबाइल,चांदनी मोबाइल स्टोर में ताला काटकर 6000/-व कुछ दवाएं से चोरो ने अपना हाथ साफ किया। इसी के बगल। में दूसरे के  छत से नीचे उतर कर जगदीश जयसवाल के घर मे चोरो ने पायलव टिका लगभग 2000/-मूल्य वस्तुओ की चोरी की। ऐसे ही कोतवाली क्षेत्र रुपईडीहा के ही बाबागंज कस्बे। से मात्र दो किमी की दूरी पर स्थित ग्रामपंचायत बरगद चिलबिला के निवासी संदीप सिंह पुत्र मुन्ना सिंह के यहां चोरो ने पशु बाड़े  का  दरवाजा खोलकर  उसमे बंधी तीन भैसों को खोल ले गए। जिसकी कीमत एक लाख बताई जा रही है। दूसरी घटना इसी घर के बगल में पेशकार पुत्र शौकत अली के घर का ताला तोड़कर उसमे रखा चांदी व सोने के जेवरात एवं 12000/-नगदी उठा ले गए। गृहस्वामी ने इसकी जानकारी दूसरे दिन सुभह पुलिस चौकी बाबागंज में दोनों ने मिलकर अज्ञात के विरुद्ध दिया। पर संबंधित चोरो का खुलासा अभी तक नही हो पाया है। देखना है कि यह बेफिक्र चोरो पर प्रशासन तंज कसने में कामयाब होगी कि नही या फिर चोर घटना को अंजाम देते हुए अपना दिन दूना और रात चौगुना करते फिरते रहेंगे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे