सुनील उपाध्याय
बस्ती । कड़ाके की ठंड में गरीबों को राहत के उद्देश्य से रविवार को स्वामी नारायण सेवा संस्थान, प्रानपति देवी लोक कल्याण संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से सिविल लाइन्स महाराणा प्रताप प्रतिमा के निकट लगभग 250 गरीबों में कम्बल,साडी, स्वेटर, जैकेट सहित अन्य ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया।
भाजपा नेता दिव्या त्रिपाठी ने ऊनी बस्त्र वितरित करते हुये कहा कि यदि समाज के समर्थ लोग गरीबों की सेवा हेतु सहायता करें तो किसी की ठंड से मौत न होने पाये। इस वर्ष की ठंड ने झुग्गी झोपडियों में रहने वाले गरीबों को सर्वाधिक प्रभावित किया है। गरीबों की सेवा से बडा कोई धर्म नही है।
गरीबों मंें वस्त्र वितरण के दौरान शिक्षक नेता शान्ति भूषण त्रिपाठी, मनोज उपाध्याय, शीला पाठक, राजेश गिरी, अनिल यादव, सन्तोष मिश्र, मुस्तकीम, दुर्गेश यादव, शिवनन्दन मिश्र, प्रशान्त सोनकर, ध्यानदास, दिलीप सोनकर, बहरैची, मोहनलाल सोनकर, गुड्डू बाबू, सुरजू, प्रेरणा शुक्ला, सपना, श्रुति, कमला आदि ने योगदान दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ