Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जिला कारागार के बाहर उचित स्थान पर फरियादियों के लिए निधि से बनेगा शेडः सांसद


विभिन्न स्थानों पर सासद ने बांटे कम्बल व स्टेशन का निरीक्षण एवं सूर्यगढ़ में विद्युतीकरण का किया शुभारम्भ
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। मकर संक्रान्ति के अवसर पर जिला कारागार के बाहर बन्दी कैदियों के परिवारजनों की भारी भीड़ की मांग पर जिला कारागार के औचक निरीक्षण पर पहुँचे सांसद लोकसभा-प्रतापगढ़ कुँवर हरिबंश सिंह ने बन्दियों को शुभकामनाएं देते हुए कारागार में बन्दियों को मिलने वाले भोजन, कम्बल एवं बाल एवं महिला बन्दियों से भी अलग-अलग उनका हाल-चाल पूँछ कर, कहा कि क्षमता से बहुत अधिक कैदी कारागार में बन्द है। वह अपने सहयोगी जेल राज्य मंत्री से वार्ता करेंगे व  यशस्वी मुख्यमंत्री  योगी से भी जिला कारागार के सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के साथ यहां बन्दी बैरेक बढ़ाए जाने हेतु धन उपलब्ध कराने का भी आग्रह करेंगे। सांसद हरिवंश सिंह के जेल कारागार पहुँचने पर जेलर ए0के0 सिंह, डिप्टी जेलर बीपी शर्मा, डिप्टी जेलर महेन्द्र पाल एवं उनकी पूरी टीम ने मा0 सांसद का स्वागत करते हुए कहा कि बन्दियों के परिवारजनों की मांगो को मा0 संासद जी उचित तरजीह देते हुए परेशानी को गम्भीरता से लिया है, मा0 सांसद ने कहा कि कारागार के बाहर उचित जगह स्थान पर सांसद निधि से फरियादी शेड, बैठने के लिए बेंच, महिला एवं पुरूष शौचालय व पेयजल हेतु हैण्डपम्प एवं एक सोलर अधिष्ठापन हेतु निर्माण कराने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से देंगे। 
इस अवसर पर बन्दी कैदियों एवं बाल बन्दियों के साथ भी मकर संक्रांति के तिलकुट प्रसाद को भी ग्रहण कर कहा कि जिला कारागार में बन्दियों को भीषण सर्दी में किसी भी तरह की परेशानी न हो। समय मिला तो जिलाधिकारी से भी कारागार निरीक्षण कर बन्दी कैदियों की सुविधाओं हेतु विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए भी कहा जाएगा।  सांसद रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ पहुँचने पर स्टेशन अधीक्षक ने स्वागत कर बधाई दिया कि 15 जनवरी 2018 से पद्मावत की जहां शुरूवात होगी वहीं वीआईपी लाउंच बन कर तैयार हो गया है। नया फुट ओवर ब्रिज का काम तेजी से चल रहा है, स्टेशन परिसर के बाहर फर्स एवं स्टैण्ड के कार्य भी पूर्ण होने वाले हैं। वहीं पार्क निर्माण सौन्दर्यीकरण भी तेजी से हो रहा है। आरक्षण केन्द्र में स्टाफ की कमी बताई गई, वहीं रेलवे स्टेशन पर शौंचालय बनाए जाने के साथ आम आदमी के प्रतीक्षालय को स्वच्छ एवं बेहतर बनाया जाए। 
सांसद ने अलग-अलग बन रहे अण्डर पास के साथ चिलबिला के फुट ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। इस अवसर पर उन्होने डिविजनल इंजीनियर विकास से भी वार्ता किया, निर्माण कार्यों में तेजी लाए जाने के साथ स्वीकृत सभी योजनाओं को समयबद्ध सीमा में पूरा किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि विद्युतीकरण कार्य तेजी से हो रहा है एवं दोहरीकरण का कार्य भी महा अक्टूबर तक निविदा हो सकती है। 
सांसद ने सूर्यगढ़ में टाटा पाॅवर के द्वारा विद्युतीकरण कार्य पूरा किए जाने पर उद्घाटन करते हुए कहा कि लक्ष्य 2018 तक कोई भी घर विद्युतीकरण से अछूता न रहे, इस सम्बन्ध में शीतकालीन सत्र में मा0 ऊर्जा मंत्री से 5013 मजरों हेतु जो भी लक्ष्य निर्धारित है उसमें धन की कमी के कारण विकास कार्य रूकना नही चाहिए। जोगापुर में अवनीश सिंह एवं रूद्र प्रताप सिंह ‘बच्चा सिंह’ द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम में 300 पात्रों को कम्बल वितरित करते हुए  सांसद ने कहा कि शासन द्वारा भी प्रत्येक ब्लाक पर प्राप्त कम्बलों का वितरण होना चाहिए। हम सब की जवाबदेही है कि अलाव भी जगह-जगह जलाएं। सर्दी से हर व्यक्ति की सुरक्षा हो यह हम सब का कर्तव्य है। ग्राम दंादूपुर शिवगढ़ में अंशू सौरभ सिंह प्रधान के द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि इस काम में समाज सेवियों एवं स्वयं सेवी संगठनों को भी सहयोग में आना चाहिए। ग्राम कोड़रडीह, सुल्तानपुर में मा0 सांसद ने कम्बल वितरण कार्यक्रम में कहा कि श्रीमती प्रमिला पटेल के द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम एक सराहनीय कदम है, इस तरह हम सब का कर्तव्य है कि जो भी सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य कर रहे हैं उनके प्रयासों की सराहना करें। सांसद के प्रतापगढ़ सदर एवं रानीगंज भ्रमण के दौरान निजी सचिव राघवेन्द्र सिंह ‘राजू’, प्रभारी कार्यालय मनोज सिंह ‘एडवोकेट’ कार्यालय प्रमुख नरेन्द्र दुबे, पंकज सिंह, राणा प्रताप सिंह, विमलचन्द्र दीप, पूर्व सैनिक केदारनाथ सिंह, प्रमोद शुक्ला, विवेक महेरी, अनुज महेरी, दरोगा पाण्डेय, गौरव सिंह, संघ नेता कार्तिकेय सिंह, रवीन्द्र सिंह गोड़े, देवेन्द्र सिंह, भीमसेन सिंह, राजू सिंह, रोहित सिंह, बच्चा अग्रहरी सहित पूर्व सैनिक एवं समाजसेवी भी साथ रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे