Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:लम्बित विवेचनाओं को लेकर भड़के सीओ, अतिक्रमण पर लगायी खाकी की क्लास


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली क्षेत्र मे आपराधिक घटनाओं को लेकर दर्ज मुकदमों मे बढ़ोत्तरी को लेकर सीओ ने थानेदारों की जमकर क्लास लिया। रविवार को कोतवाली मुख्यालय पर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा के दौरान यहां दो सौ छः मुकदमों की विवेचना लम्बित देख सीओ ओमप्रकाश द्विवेदी का पारा मातहतों पर चढ़ आया। लीलापुर एवं भागीपुर कमौरा चैकी प्रभारियों के साथ कस्बा प्रभारी के पास विवेचनाओं की लम्बी फेहरिस्त देख सीओ ने इन्हें जमकर डांट पिलाई। वहीं कस्बे मे निजी क्षेत्र के वाहनों द्वारा अतिक्रमण को लेकर प्रभारी कोतवाल अखिलेश सचान पर भी सीओ की भृकुटी तन आयी। सीओ ने सप्ताह भर के अंदर चैक से वाहनों तथा ठेला दुकानदारों के अतिक्रमण को पूरी तरह हटाये जाने के कड़े निर्देश दिये। कोतवाली मुख्यालय पर लावारिस वाहनों को भी सूचीबद्ध कर उन्होनें नीलामी कराये जाने के बाबत एसपी को रिर्पोट भेजने को कहा। नवागान्तुक सीओ ने विवेचनाओं मे प्रगति की चेतावनी देते हुये महिलाओं से जुड़े अपराधों की रोकथाम व फरियादियों के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण मे भी ढ़िलाई पर पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिये रिर्पोट भेजे जाने की चेतावनी दी। वहीं अभिलेखों के रख रखाव मे कोतवाली के फिसडडीपन को लेकर सीओ खासे भड़के दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे