Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दिव्यांग बच्चों की सेवा से बढ़कर नही हो सकती कोई सेवा :आराधना


उपहार पाकर खुशी से खिले बच्चों के चेहरे
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । एलायन्स क्लब इंटरनेशनल द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर राजकीय अक्षम  विद्यालय भंगवा चुंगी पर दिव्यांग बच्चों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि समाज सेविका राणा पांडेय के द्वारा किया गया । स्वागत गीत रामचंद्र गौतम सूरज सिंह, रोहित सिंह, अजय मौर्य आदि ने गाकर वाह-वाही लूटी। सनी ,दीपक, सत्येंद्र, साहिल ने गीत गाकर खिचड़ी के त्यौहार की खुशियों में चार-चांद लगाया। क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोशन लाल उमरवैश्य, आराधना पांडेय ,अर्चना पांडे आदि ने बच्चों की खिचड़ी के सभी सामान लाई चूरा  लडुवा, व कई प्रकार के गजक ,फल मिठाई आदि देखकर खिचड़ी का त्यौहार बच्चों के साथ मनाया। मुख्य अतिथि आराधना पांडे ने कहा कि आज इन बच्चों के साथ खिचड़ी का त्यौहार मनाने में अलग ही आनंद का अनुभव हो रहा है। आज देखने से लग रहा है के बच्चे रोशनलाल को अपना अभिभावक मानते हैं इन दिव्यांग बच्चों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती है। क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि जब भी कोई भी त्यौहार हो मैं जब तक इन दिव्यांग बच्चों के बीच नहीं पहुंच जाता हूं मुझे तसल्ली नहीं होती। इसी क्रम में मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी के संबंधित सभी सामान इन बच्चों को क्लब की तरफ से दिए गए, जिससे इन बच्चों को खिचड़ी के समय खाए जाने वाले सामानों से वंचित न रहना पड़े। जैसे हम आपके छड़ी के दिन विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का सेवन करते हैं उसी प्रकार के दिव्यांग बच्चे जो अपने माता-पिता से दूर रहे करते हैं इन्हें इस की कमी महसूस ना हो जब तक भगवान की कृपा रहेगी मैं इन बच्चों को हर त्यौहार पर इनकी खुशियों में कमी नहीं आने दूंगा बच्चों के गीत और चुटकुले पर प्रसन्न होकर क्लब की महिला इकाई की सचिव अर्चना पांडे भी पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य बृजेश चौधरी द्वारा सभी को आभार ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर अखिलेश पांडे ,डॉक्टर दयाराम मौर्य, अर्चना पांडे, रेखा उमरवैश्य, पूनम गुप्ता, विवेक उपाध्याय, छेदीलाल, देवानंद, सुरेश अग्रवाल, अशोक कुमारी, सत्येंद्र सरोज, तीरथ लाल, विशाल पटेल, विशाल राजभर, अंकित यादव, आर के धुरिया, इंद्रजीत पटेल, दीपांशु शर्मा आदि क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक उपाध्याय ने  किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे