सुनील गिरी
बस्ती यूपी । हरैया तहसील के भेलवरिया गांव में ब्रेनट्यूमर से जूझ रहे गरीब रतीराम बर्मा के इलाज में आने वाले खर्च का अपने निधि व् मुखयमंत्री राहत कोष से इलाज कराने का विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ला ने आश्वासन दिया है । रतिराम से मिलने गए कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ला के प्रतिनिधि सुनील पांडेय ने हर सम्भव मद्त का दिया । रतिराम के घर पहुँचे विधायक प्रतिनिधि ने खाद्यय सामग्री प्रदान की । काफी दिनों से इलाज के अभाव में रामरती की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है । बच्चे काफी छोटे है । आय का कोई साधन न होने के चलते परिवार का खर्च काफी मुश्किल से चल रहा है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ