Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:पकप का चुनाव टला




मनीष ओझा
प्रतापगढ़ ।पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक आज कचहरी परिसर में अध्यक्ष विश्वनाथ त्रिपाठी एडवोकेट,पत्रकार की अध्यक्षता में हुई,संचालन महामंत्री राजेश कुमार विश्वकर्मा ने किया ।बैठक में चुनाव हेतु गठित समिति द्वारा अवगत कराया गया कि सदस्यता ग्रहण करने वाले कई सदस्य आज उपस्थित नही हो सकने की जानकारी दी गई है और चुनाव कार्यक्रम को अगली बैठक में कराने का अनुरोध किया  है ।इस सम्बंध में उपस्थित सदस्यों ने विचारोपरान्त निर्णय लिया कि चुनाव अगली बैठक में सभी की सहमति से ही कराए जाए ।अध्यक्ष ने सभी सदस्यों की भावना को ध्यान में रखते हुए कहा कि चुनाव अगली बैठक में कराया जाय ,लेकिन अगली बैठक में चुनाव अवश्य कराया जाएगा ।अगली बैठक कचहरी परिसर प्रतापगढ़ में दिनांक 28 जनवरी 2018 को1बजे होगी ।बैठक में संरक्षक अब्दुल करीम खां, अनिल प्रताप त्रिपाठी,अखिल नारायण सिंह,शिवेश शुक्ल,अब्दुल कासिम ,अनूप पांडेय,परमानन्द मिश्र,श्यामबिहारी शुक्ल, शुभाष तिवारी ,रामकेवल पुष्पजीवी,गिरीश चन्द्र पांडेय,रविशंकर मिश्र,राधेश्याम    ,आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे