सुनील उपाध्याय
बस्ती । कडाके की ठंड पर आस्था भारी पड़ रही है। मकर संक्रान्ति भले ही 15 को मनाया जाय लेकिन गांवांे की आस्था इलाहाबाद गंगा स्नान के लिये के लिये निकलने लगी है। रविवार को जय गंगा मैया के जयकारे के साथ गठरी, भेली, भूजा लिये बहादुरपुर विकास खण्ड के पिपरा न्याय पंचायत के 9 गांवों के आस्थावान 5 बसों पर सवार होकर प्रयागराज के लिये निकले।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी अनिल कुमार द्वारा पिछले पांच वर्षो से तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क गंगा स्नान कराया जाता है। अनिल कुमार के अनुसार इस कार्य से उन्हें आत्मसन्तोष मिलता है और जो लोग आर्थिक संकट के कारण गंगा स्नान करने का साहस नहीं जुटा पाते उनकी आस्था पूरी हो जाती है। सैकड़ों की संख्या में तीर्थ यात्री भेलवल से संगम के लिये रवाना हुये।
अनिल कुमार ने बताया कि 5 बसों से भेलवल, प्रतापपुर, कटरूआ, कोठवा, अगई, चन्दो, कूरा पट्टी पृथी, रोझिया, माडन आदि गांवों के आस्थावान तीर्थ यात्रा में शामिल है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ