सुनील गिरी
हापुड। पद्मावती से पद्मावत हुई फिल्म का क्षत्रिय समाज के संगठन लगातार विरोध कर रहे है। नगर में पद्मावत फिल्म को लेकर क्षत्रिय संगठनों ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली की अर्थी तैयार कर सडक पर शव यात्रा निकाली। संगठन के लोगों ने फिल्म निर्देशक का पुतला फूंकते हुए जमकर नोरबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान धौलाना गुलावठी मार्ग पर जाम लग गया। फिल्म का नाम मात्र बदल लेने से रानी पद्मावती का इतिहास नही बदल जायेगा। फिल्म को किसी भी हालत में रिलीज नही होने दिया जायेगा। संगठन के लोगों का कहना है कि आज तो संजय लीला भंसाली का विरोध करने के लिए शव यात्रा निकाली है अगर फिल्म को रिलीज किया गया तो संगठन के लोग संजयलीला भंसाली की सच में अंतिम यात्रा निकालेंगे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ