अमरजीत सिंह
फैजाबाद:आगामी छह फरवरी से यूपी की बोर्ड परिक्षाएँ प्रारम्भ हो रही है, इसके चलते बाबाबाजार पावर कारपोरेशन नेवरा फीडर की बिजली कटौती होना शुरू हो गयी है।शाम सात बजे ही बिजली की कटौती हो जाती है और रात करीब साढे दस बजे तक पुन:आती है, यही समय परिक्षार्थियों के पढने का समय होता है लेकिन बिजली विभाग को इसका पता नही है जिससे बिजली कटौती हो जाती है।बोर्ड परिक्षार्थिओ को पढाई करने में समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे परिक्षार्थी ढिबरी के सहारे बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे है।मवई क्षेत्र के छात्र हिमाँशु यादव, विनोद शुक्ला, सरवन यादव, सरवेश कुमार यादव, अंकित यादव व पदुम तिवारी ने बताया कि बिजली कटौती से हम सभी को पढाई करने में समस्या आती है, ढिबरी के सहारे पढाई करने में मजा नही आता।अत: शाम सात से रात दस बजे तक बिजली कटौती मुक्त रहे और इस समय होने वाली कटौती रात में कर दें।जिससे परीक्षा की तैयारी में दिक्कत न आए।बिजली की कटौती से किसान भी परेशान है।इस बाबत बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रोस्टर में सुधार किया जाएगा


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ