Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:राशन कार्ड सूची के सत्यापन के बाद भी पात्र राशन पाने से वंचित


अमरजीत सिंह 
 फैजाबाद:राष्टीय खाघ सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत पात्रों परिवारो को राशन दिए जाने का सपना पूरा नही हो रहा है।आज भी अधिकांश पात्र परिवारों को राशन मिल पाना मुश्किल हो रहा है, इसका मुख्य कारण है सूची में नाम न होना।राशन कार्ड की सूची का सत्यापन भी हुआ,लेकिन सत्यापन के बाद भी नये नाम सूची में नही जुड रहे है।मवई क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में यही स्थिति बनी हुई है, गरीबों को अपना हक नही मिल पा रहा है।सभी ग्राम पंचायतों मैं राशन कार्ड की सूची का सत्यापन करवाया गया, जिसमें अपात्रों का नाम हटवाकर पात्रों को जोडा जाय, परन्तु सूची में कुछ नाम हट गये लेकिन नये नाम आज तक फीड नही हो रहे है।ग्राम कोटवा निवासी अनीता पत्नी रामचन्द्र यादव ने अपना राशन कार्ड में नाम जुडवाने के लिए तहसील दिवस तक शिकायत की है लेकिन कोई असर नही दिखा ब्लकि रामचन्द्र दिव्यांग है उनका नाम पहले सूची में दर्ज था नये सत्यापन में उनका नाम सूची से हट गया।नेवरा के जनकलली पत्नी प्रेमचन्द्र ने राशन कार्ड में नाम जुडवाने के लिए काफी परेशान है लेकिन कही कोई सुनवाई नही हो रही है।इससे गरीब पात्र परिवारों को उनका हक सही से नही मिल पाता।पहले मिट्टी का तेल मिल जाता था लेकिन अब मिट्टी का तेल भी नयी सूची के माध्यम से ही वितरित करने का आदेश जारी हुआ है।ऐसे ही ग्राम कुण्डिरा, सण्डवा, बघेडी, जैसुखपुर, रजनपुर, शेरपुर जैसे सभी ग्रामपंचायतों में यही स्थिति बनी हुई है।तहसील में फीडिंग कम्प्यूटर में नेटवर्क कार्य ही बाधित रहता है।कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे