अलीम खान
अमेठी-मुसाफिरखाना-देवरा मार्ग स्थित इसौली पुल के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत होने के कारण 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली गांव निवासी जगप्रसाद पल्सर मोटर साइकिल से अपने साथी सूरज के साथ मुसाफिरखाना से घर वापस जा रहे थे कि पारा बाजार की तरफ से आ रहे युवक की मोटरसाइकिल से दोनों की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों के सहयोग से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां घायलों में दो की हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिसमें जगप्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ