मिथलेश शुक्ला (नीतू पंडित)
गोंडा / बभनान:विद्यार्थी जीवन में खेल जरूरी है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल प्रतिभाओं को तराशने की जरूरत है। अपर्याप्त संसाधनों के बावजूद खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उक्त बातें 12वीं आदर्श क्षेत्रीय वालीबाल प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अरुण प्रताप सिंह डिंपल भैया ने खिलाड़ियों व मौजूद लोगों से कही। फीता काटकर मुख्य अतिथि द्वारा मैच का उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे जनाब मोईन अख्तर ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी है। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की आवश्यकता है। खेलों से प्रतिभाओं को आगे बढऩे का अवसर मिलता है।उद्घाटन मैच परसा तिवारी फर्स्ट व परसा तिवारी द्वितीय के बीच खेला गया। परसा तिवारी विजई रही।
प्रतियोगिता में क्षेत्रीय टीमों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ललिया से मोहम्मद आमिर, बेलघाट से डॉक्टर धन्नू लाल, बभनी माफी से मोहम्मद, साबरपुर से शिव लाल यादव, मंडप से जयकिशन, भोलापुर से फिरोज, जगन्नाथपुर से साबिर अली, लटिया मुख्तार से मोहम्मद आमिर, घुरनपुर से मोहम्मद सलीम, गन्नीपुर से कौस्तुभ दुबे, महुआ से राजू, गौनह से मनीष सिंह, की टीमों ने हिस्सा लिया। रेफरी के रूप में अनुज मिश्र व अनिल मौर्य ने बेहतरीन निर्णय प्रस्तुत किया।
मैच के संचालक व व्यवस्थापक अशोक मौर्य द्वारा आगंतुक टीमों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर अनिरुद्ध तिवारी, लक्ष्मीनारायण मिश्र, आनंद प्रताप सिंह, राम नारायण मिश्र, हरीश तिवारी, प्रवीण सिंह, आनंद सिंह, जगदीश यादव, उत्तम प्रजापति, मोईन अख्तर आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ