सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । जिलाधिकारी सुशील कुमार मौर्य ने जनपद के विकास कार्यो को तेज करने तथा आगामी 06 फरवरी 18 से आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एंव इण्टर की परीक्षाओं को नकलमुक्त तथा शीशी कैमरे की नजर में कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, माध्यमिक शिक्षा परिषद के संबंधित अधिकारियों तथा विद्यालय के प्राचार्यो एवं व्यवस्थापको को निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में आवश्यकता के अनुसार पुलिस बल एंव सेक्टर मजिस्टेट, उप जिला मजिस्टेट, पुलिस अधिकारियों की व्यवस्था रहेगी। शासन की मुख्य उद्देश्य नकल विहीन परीक्षा को प्रत्येक दशा में सम्पन्न कराना है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नही वरती जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग के कार्यो क समीक्षा/स्टाफ मीटिंग दिनाॅक 05 फरवरी 18 को दोपहर 12.00 बजे से बोर्ड के तैयारी बैठक की समीक्षा, 1.30 बजे तहसील सभागार में तथा विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सायं 05.00 बजे से विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी है। इसमें संबंधित अधिकारियो को समय से भाग लेने के निर्देश दिये गये है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ