अखिलेश्वर तिवारी
बड़ा परेड ग्राउंड में किया गया रावण कुंभकरण व मेघनाथ के पुतला का दहन
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर का ऐतिहासिक दशहरा मेला आज देर शाम संपन्न हो गया । जिला मुख्यालय के बड़ा परेड ग्राउंड में आजादी के 1950 से बलरामपुर राज परिवार द्वारा रावण पुतला दहन व दशहरा मेले का आयोजन किया जाता रहा है । रावण वध को देखने के लिए बलरामपुर जिले के अलावा आसपास के जनपदों से भी बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं ।
कार्यक्रम स्थल बड़ा परेड ग्राउंड में लगभग 7 किलोमीटर की शोभा यात्रा राम की झांकी के रूप में निकाली जाती है जो परेड ग्राउंड में पहुंच कर रावण के पुतला दहन का कार्यक्रम संपन्न करते हैं । झांकी में भगवान श्री राम की सेना के साथ साथ रावण की सेना को भी दर्शाया जाता है । इस वर्ष रात लगभग 9:00 बजे भगवान राम द्वारा रावण का वध किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक पलटू राम विधायक कैलाश नाथ शुक्ला नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली मौजूद रहे । हजारों लोगों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रावण कुंभकरण व मेघनाद का पुतला दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ । गत 68 वर्षों से पूरे कार्यक्रम का आयोजन सनातन धर्म सभा द्वारा कराया जाता है । सनातन धर्म सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की गत 68 वर्षों से रावण पुतला दहन कार्यक्रम इसी बड़ा परेड ग्राउंड पर मनाया जा रहा है । शुरू में केवल एक स्टेचू रावण का पुतला बनाकर दहन किया जाता था उसके बाद रावण तथा कुंभकर्ण का पुतला बनाया जाने लगा और अब रावण कुंभकरण तथा मेघनाथ का पुतला बनाकर पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
सांसद दद्दन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि बुराई पर अच्छाई के प्रतीक पर्व दशहरा पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसे आपसी भाईचारा व प्रेम पूर्वक मनाते हुए अपने अंदर की बुराइयों को दहन करने से ही सही मायने में दशहरा पर्व की सार्थकता होगी । विधायक पलटू राम तथा कैलाश नाथ शुक्ला ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए इस पर्व को असुरतव पर विजय का प्रतीक बताया । नगर पालिका अध्यक्ष शाबान अली ने दशहरा व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान कराए गए प्रकाश व्यवस्था साफ सफाई पानी तथा चुना व दवा छिड़काव की जानकारी दी । कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म सभा के संजय शर्मा, मंगल बाबू, मंगल प्रसाद लोहिया, परमजीत सिंह, भाजपा के महामंत्री अजय सिंह पिंकू, समाजसेवी आजाद सिंह, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉक्टर तुलसी दुबे, अविनाश मिश्र ,व कुसुम चौहान सहित तमाम गणमान्य नागरिक तथा हजारों की संख्या में पुतला दहन देखने आए लोग मौजूद थे ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ