सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी। दशहरा पर्व पर ज्योति यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ,भारतीय संस्कृति की झलक रहा आकर्षण का केंद्र। देश की विभिन्न कलाओ का हुआ प्रदर्शन ,बनारस की गंगा आरती रही आकर्षण का केंद्र।
देश में एक तरफ जहा रावड़ का पुतला दहन हो रहा था वही बस्ती में ज्योति यात्रा के माधयम से लोगो ने दसहरा मनाया इसमें गंगा आरती ,व् सुन्दर झांकी आकर्षण का केंद्र रहा गंगा आरती के माधयम से लोगो ने बनारस में होने का अहसास किया इसके साथ ही साथ लोगो ने सुन्दर नृत्य के साथ मनोहर झाकी का भी लुफ़्त उठाया ।
इसमें इसबार दूर दूर से आए भक्तों के साथ लाखो की भीड़ ने हिस्सा लिया इसके साथ ही साथ बस्ती में दुर्गा पूजा का सुभारम्भ भी हुआ कार्यक्रम देर शाम से शुरू होकर देर रात तक चलती रही यह कार्यक्रम 2002 में 250 लोगो के कारवे के साथ सुरु हुआ था जो अब लाखो भक्तो के आस्था का केंद्र बन चुका है कार्यक्रम में जगह जगह पुलिस भी मुस्तैद रही जिससे किसी अप्रिय घटना से निपटा जा सके ।पूरे कार्यक्रम की ड्रोन कैमरे से निगरानी होती रही ।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ