वासुदेव यादव
अयोध्या। फैज़ाबाद:पंचान पंडा समाज दुर्गा देवी अखाड़ा मन्दिर चक्रतीर्थ मोहल्ला अयोध्या में समाज के चुनावी प्रक्रिया को लेकर समुदाय के सम्भ्रान्त जनों ने बैठक किया। इस दौरान बताया गया कि समाज संगठन का नामांकन प्रक्रिया गत 17 से चल रहा है जो कि अब 23 अक्टूबर चलेगा। 24 तक मतदान हेतु सदस्यता चलेगी, फार्मेलटी पूराकर करके समाज के लोग मत के अधिकारी बन सकते है। जबकि वही 26 अक्टूबर को दिन में मतदान व मतों की गिनती के बाद विजयी प्रत्याशियो की घोषणा की जाएगी।
अभी तक अध्यक्ष हेतु बबलू पांडेय, दिनेश पांडेय व सूरज लाल पांडेय ने नामांकन किया है। जबकि महामंत्री हेतु राजेश पांडेय व कुलदीप ने मात्र नामांकन किया है।
इस बाबत शुक्रवार को अखाड़ा परिसर में समाज लोगो की बैठक की गई। इस मौके पर नेता बबलू पांडेय ने कहा कि पण्डा समाज का अतीत गौरवमयी रहा हैं। हम समाज को समय के साथ आगे ले जाएंगे। समाज की खामियों को दूर करेंगे। नेता दिनेश पांडेय उर्फ दादा ने कहा कि समाज का चतूर्दिक विकास ही मेरा लक्ष्य है। समाज के अगुवा सूरज लाल ने कहा कि समाज का पूरा विकास व उत्थान हेतु सब एक जुट हो तभी सबका विकास होगा। कुलदीप ने कहा कि सभी प्रत्याशी गण समाज हित पर जोर दे।
जबकि राजेश पांडेय ने कहा कि शिक्षा विकास का द्वार खोलती है। आर्थिक सामाजिक राजनीतिक सांस्कृतिक रूप से हम सबको मजबूत बनाऊंगा। हर जन के सुख दुख में शामिल रहूंगा। हमारी जीत सबकी जीत होगी। इस दौरान पंडा समाज के अन्य लोगो ने समाज हित मे अन्य बाते कही। इस दौरान चुनाव अधिकारी शम्भू पांडेय, महंगू पांडेय,नन्हकू पांडेय, लक्ष्मी पांडेय, छोटू पांडेय, राम नाथ पांडेय सहित शैकडोजन शामिल रहे व अपने विचार भी प्रकट किए। कार्यक्रम के आरम्भ में सभी का स्वागत भी किया गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ