शिवपाल के साथ है मुलायम का आशीर्वाद
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ! समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन पूरे प्रदेश में बड़े तेजी के साथ चल रहा है , 15 दिनों के भीतर पूरे प्रदेश में संगठन खड़ा हो जाएगा ! इलाहाबाद कौशांबी फतेहपुर के संगठन का गठन करने के उपरांत आज प्रतापगढ़ में भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की गई है !
उक्त बातें नगर के एक होटल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के मंडल अध्यक्ष / मंडल प्रभारी प्रकाश राय उर्फ ललन राय ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही! उन्होंने कहा कि डॉ लोहिया , जनेश्वर मिश्र की विचारधारा समाजवादी पार्टी हट गई थी उसमें कमी आई ! उन्होंने आगे कहा कि सपा सेक्युलर मोर्चा 2019 में पूरे प्रदेश की सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी जिसमें सभी धर्म और का स्वरूप होगा और 2022 में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा पूरे दमदार के साथ चुनाव लड़ेगी ! एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बट चुकी है ! मुलायम का आशीर्वाद शिवपाल जी के साथ है !
पिता चाचा का अपमान हुआ है ! उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा में चुनाव में जरूरत पड़ी तो गैर सांप्रदायिक शक्तियों के साथ गठबंधन भी किया जा सकता है ! इस मौके पर शाहिद अली शिववरन सिंह शमशाद अहमद विनोद पांडे सहित आदि लोग मौजूद रहे !


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ