संजीव शुक्ला
धौरहरा-खीरी:करीब एक वर्ष पूर्व पहले लव मैरिज के बाद पड़ोसी व स्वजातीय के साथ शादी की। परिजनों के अनुसार शादी के बाद ससुराली जनो द्वारा दहेज को लेकर काफी समय से प्रताणित/मारपीट करने से मौत होने का मामला सामने आया है। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंचे मजिस्ट्रेट व पुलिस बल ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत धौरहरा के मोहल्ला कोरियाना निवासी मनीराम चौहान की 19 वर्षीय पुत्री रिंकी ने करीब एक वर्ष पूर्व लव मैरिज के चलते पड़ोसी रंजीत पुत्र हरिश्चंद्र चौहान से शादी हुई थी। बताया जाता है शादी के बाद ससुराल में पति रंजीत व सास कुसुमा आए दिन उसे दहेज के लिए प्रताणित करते थे,जिसकी वजह से रविवार रात रिंकी की मौत हो गई,वही परिजनों ने बताया कि शरीर पर चोट के निशान बने हैं। वही सोमवार सुबह सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार फिरोजाबाद अखिलेश मौर्या व अपराध निरीक्षक/प्रभारी इंस्पेक्टर गंगा प्रसाद यादव,उप निरीक्षक विलियम कौशिक,रुद्र प्रकाश पाण्डेय,अरुण तिवारी व अन्य बल द्वारा महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
इस मामले में नायब तहसीलदार अखिलेश मौर्या ने बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होगा,साथ ही मौजूद पुलिस बल ने बताया कि रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी ।
![]() |
| मौके पर पहुंची पुलिस |
इस मामले में मृतका के पिता मनीराम,चाचा रामकुमार व शुशील ने बताया कि जबसे शादी हुई है तभी से दहेज को लेकर रोजाना किसी न किसी बात पर सास व पति मेरी लड़की रिंकी से मारपीट करते थे, पिछले हफ्ते ही मृतका की तरफ बच्चे का जन्म हुआ था।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ