Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रूदौली क्षेत्र में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध क़ब्ज़े की शिकायतों पर भी नही हो रही कार्यवाही








अमरजीत सिंह 
फ़ैज़ाबाद।तहसील रूदौली क्षेत्र में ग्राम समाज की भूमि पर हो रहे अवैध क़ब्ज़े की शिकायतों पर लेखपाल द्वारा कार्यवाही न करने से लोगों में रोष व्याप्त है।जानकारी के अनुसार ग्राम टांडा खुलासा निवासी आले हसन ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोटल पर ऑन लाइन शिकायत कर आरोप लगाया है कि गॉंव के ही  दबंग मुख्‍तार पुत्र अनवारूददीन ने गाटा सं0 235 पर अबैध रूप से कब्जा कर भवन बना रहे हैं जबकि उक्त भूमि सरकारी अभिलेख मे खलिहान दर्ज है 




उसी के बगल गाटा सं0 219 जो ऊसर भूमि है जिस पर कई वर्षो का पुराना पेड पाकड का लगा हुआ है को विपक्षी ने जबरन अपने कब्‍जे मे कर रंखा है व गाटा सं0 217 भी ऊसर खाते मे अंकित भूमि है जिसके कुछ भाग पर पिलर बनाकर कब्‍जा कर लेने पर आमादा है।गांव के व्‍यक्‍ितयों को उक्‍त पूज्‍यनीय वृक्ष के पास जाने से विपक्षी मना भी करता है शासन के मंशानुसार सार्वजनिक भूमि खलिहान एवं ऊसर पर किए गये अवैध कब्‍जे को हटवाया जाना चाहिए परन्तु लेखपाल कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है।उन्होंने ज़िलाधिकारी से तत्काल ग्राम समाज की भूमि अवैध क़ब्जेदारो से मुक्त कराने की मांग की है।







इसी तरह ग्राम जुनैद पुर की खलिहान की भूमि गाटा संख्या 234 पर मालिकराम,जगदीश,श्रीचन्द व् अमृतलाल द्वारा क़ब्ज़ा किये जाने की शिकायत ग्राम के ही अर्जुन,पाटनदीन व् रामजीत ने करके ग्राम समाज की भूमि अवैध क़ब्जेदारो से मुक्त कराने की मांग की है इस बाबत में तहसीलदार शिव प्रसाद ने अन्भियता जाहिर करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है आते ही जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे