बृजेश गुप्ता
श्रावस्ती। जनपद मुख्यालय भिनगा स्थित शांति मैरिज लान में शनिवार को एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ने की।बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए उर्वरक विक्रेताओ ने अपनी-अपनी समस्याओं और व्यापार से जुड़ी कठिनाइयों को विस्तार से रखा। विक्रेता ने बताया कि लाइसेंस नवीनीकरण, विभागीय निरीक्षण, उर्वरक वितरण में आने वाली बाधाओं और ऑनलाइन प्रक्रियाओं से जुड़ी कई तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।प्रदेश अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ने सभी की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और कहा कि डीलरों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एसोसिएशन प्रशासन और संबंधित विभागों से सकारात्मक संवाद स्थापित कर सभी मुद्दों का शीघ्र समाधान कराने का प्रयास करेगी।बैठक में जिला अध्यक्ष, प्रभाकर त्रिपाठीसहित बड़ी संख्या में एग्रो इनपुट डीलर उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ