शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ! राजा भैया के राजनीतिक सफर के 25 वर्ष पूर्ण होने पर लखनऊ में 30 नवंबर को आयोजित बृहद सम्मान समारोह की तैयारी जोरो पर है जिसके लिए प्रवक्ता का दायित्व वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी सिंह को दी गई है ! यह जानकारी नगर स्थित प्रताप सदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अश्वनी सिंह ने कहीं ! उन्होंने बताया कि राजा भैया सभी जातियों को पूरा सम्मान देते हैं जाति विशेष की राजनीति से सफलता नहीं मिल सकती है !
सभी जातियों को साथ लेकर चलना चाहिए राजा भैया की जन नेता की छवि है ! राजा भैया ने जाति धर्म से ऊपर उठकर जो सेवा की है उसका ही परिणाम रहा कि 25 वर्षों तक लगातार चुनाव जीते रहे जो समर्थन आज तक मिला हुआ है जाति विशेष से नहीं मिला है ! श्री सिंह ने कहा कि राजा भैया द्वारा सामूहिक विवाह नेत्र शिविर सहित हजारों लोगों का स्वास्थ्य हेतु सहयोग करते हैं ! श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने कई पार्टियों का सहयोग किया लेकिन उसका कोई प्रतिफल नहीं मिला जिसके चलते समर्थकों द्वारा सर्वे कराया गया और उनकी छवि जन नेता के रूप में होने के नाते 80% लोगों ने पार्टी बनाने का समर्थन किया जिसके चलते पार्टी बनाने का निर्णय लिया गया और पार्टी बनाने की रणनीति तैयार की गई जिसकी घोषणा 30 नवंबर को लखनऊ में आयोजित रजत जयंती समारोह के अवसर पर राजा भैया द्वारा की जाएगी !
उक्त कार्यक्रम में जहां प्रदेश के कोने-कोने से भारी संख्या में लोगों की पहुंचने की उम्मीद है वही प्रतापगढ़ से एक लाख की संख्या में लोग पहुंच कर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ! उन्होंने कहा कि पार्टी की घोषणा के उपरांत जहां चुनाव लड़ेंगे वहां दमदारी के साथ लड़ा जाएगा ! पार्टी का उद्देश्य किसी का विरोध नहीं अपित पार्टी को जिताना और मजबूत करने के उद्देश्य ही कार्य किया जाएगा ! समाज के दबे कुचले लोगों का हमेशा सहयोग होता रहा है और होता रहेगा !
श्री सिंह ने कहा कि लखनऊ में आयोजित रजत जयंती कार्यक्रम के मौके पर ऐतिहासिक भीड़ होगी ! पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पंचायत सदस्य लाल साहब एंव एमएलसी मीडिया प्रभारी मुक्कू ओझा मौजूद रहे !


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ