सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी । आज हिंदू युवा वाहिनी बस्ते के द्वारा कंपनी बाग स्थित मंदिर में पंजाब के अमृतसर में घटित रेल दुर्घटना में अकारण मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए हवन एवं शांति पाठ का आयोजन किया गया जिला अध्यक्ष अजय हिंदुस्तानी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन एवं 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए तथा दिवंगत के परिवारों को संबल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की ।
जिला अध्यक्ष हिंदुस्तानी कहा कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग इन परिस्थितियों में सेल्फी खींचने लग जाते हैं जबकि लोगों को पीड़ितों की मदद करनी चाहिए । ज्यादातर घटनाएं सेल्फी के चलते हो रही है ।
हादसे के दौरान भी सोशल मीडिया पर आई वीडियो फोटो के जरिए देखने को मिला की घटना के समय भी लोग सेल्फी ले रहे थे। हवन पूजन के दौरान जिला महामंत्री दिनेश घनश्याम मिश्रा कन्हैया लाल विश्वकर्मा दिनेश शुक्ला सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ