कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में नदी पार करते समय नाव पलट जाने से मां बेटी की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। उतराता हुआ शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम से लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कपूर पुर गांव के गोडीयन पुरवा गांव की रहने वाली मां बेटी 45 वर्षीय उर्मिला और 15 वर्षीय नंदिनी नाव में सवार होकर टेढ़ी नदी पार करने के दौरान हादसे की शिकार हो गई। नाव पलट जाने से मां बेटी की डूब कर मौत हो गई।
खोजबीन के दौरान उतराता मिला शव
मृतका के देवर विष्णु कुमार के मुताबिक दोपहर के लगभग 11:00 बजे तक जब मां बेटी लौट कर घर नहीं पहुंची तो घर पर मौजूद बच्चे रोने लगे। इसके बाद घर के अन्य सदस्य उन्हें खोजते हुए टेढ़ी नदी के तट पर पहुंचे, जहां मां बेटी का शव नदी में उतराता हुआ पाया गया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को नदी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
शोक में डूबा गांव
मां बेटी के मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वही पूरा गांव शोक में डूब गया है। लोगों का कहना है कि हम लोग अक्सर, नदी को पार करने के लिए नाव का सहारा लेते आए हैं, लेकिन इससे पूर्व इतनी भयानक घटना नहीं हुई थी। आज यह संयोग ही था कि मां बेटी एक साथ काल के गाल में समा गई।
सहायता के लिए अधिकारियों को निर्देश
मामले में एडीएम आलोक कुमार ने बताया कि किसी कार्य वश मां बेटी अपने गांव के सामने दूसरे गांव चांदपुर में नदी पार करके नाव से जा रही थी। नाव पलट जाने से डूब कर मौत हो गई है। परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने के लिए एसडीएम सदर और तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। गांव में कई लोग अपनी खुद की नाव रखे हुए हैं, कृषि कार्य व अन्य कार्य के लिए नाव में सवार होकर इस पार से उस पर आते जाते रहते हैं। मां बेटी अपने खुद के नाव में सवार होकर के नदी पार कर रही थी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ