अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशसशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी के जवानों ने बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदी में स्नान करने गए नेपाली बालक को डूबते समय त्वरित कार्रवाई करते हुए नदी से बाहर निकाला तथा सीपीआर का उपयोग कर जान बचाई।
5 नवंबर को समय लगभग अपराह्न 2 बजे एसएसबी 50 वीं वाहिनी के सीमा चौकी सेमरहवा से लगभग 500 मीटर दूरी पर तथा इंडो नेपाल सीमा के पिलर संख्या 566 से 100 मीटर की दूरी पर सेमरहवा गांव (भारत) कार्तिक पूर्णिमा (मेले) के अवसर पर गोरिया नदी में स्नान करने आए एक नेपाली बालक को डूबते हुए देखकर, सेमरहवा सीमा चौकी की गश्त पार्टी के जवानों ने नदी में कूदकर पानी से बाहर निकाला । बच्चे के पेट में काफी पानी भर चुका था जिसको प्राथमिक उपचार देते हुए पानी को बाहर निकाला तथा बच्चे को नेपाल एपीएफ की उपस्थिति में उनके परिवारजनों को सुपुर्द किया गया। बताया जा रहा है कि बच्चे की स्थिति अब सामान्य है। नेपाली बालक की पहचान विजय प्रकटा पुत्र अजय प्रकटा उम्र 11 वर्ष कृष्णानगर, जिला कपिलवस्तु नेपाल के रूप में हुई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ