ऐतिहासिक ठुठवा मेले का भी उठाया लुप्त,चप्पे चप्पे पर मौजूद रही पुलिस पीएसी
कल्पवासियों ने सुनी कथा व भंडारे का किया आयोजन
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को ब्रह्ममुहूर्त से ही लाखों श्रद्धालु घाघरा नदी के तट पर पहुचकर स्नान दान शुरू कर दिया जो दोपहर बाद तक चलता रहा। स्नान दान के बाद नदी के तट पर लगे ऐतिहासिक ठुठवा मेले का लोगों ने जमकर लुप्त उठाया तथा कल्पवासियों ने भगवान की कथा सुनकर भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद खिलाया। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए धौरहरा एसडीएम व सीओ की देखरेख में चप्पे चप्पे पर बडी संख्या में पुलिस बल नदी के तट पर व मेले में मौजूद रहा।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धौरहरा क्षेत्र के बहराइच बॉर्डर पर स्थित जालिमनगर पुल के समीप व राजापुर के पास घाघरा नदी के तट पर अलसुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु एसडीएम शशिकांत मणि व तहसीलदार आदित्य विशाल की मौजूदगी में नदी में डुबकी लगाकर दान पुण्य करने में जुट गए जो दोपहर बाद तक स्नान दान कर ईसानगर में लगने वाले ऐतिहासिक ठुठवा मेले का लुप्त उठाया। इसके अलावा लगे मेले से कुछ दूरी पर स्थित नदी तट पर पुलिस व फ्लड पीएसी की मौजूदगी में बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर मेले में कल्पवासियों के बीच भजन कीर्तन के साथ साथ कथा भी सुनी। इस दौरान नदी तट के साथ साथ लगे ऐतिहासिक मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए धौरहरा एसडीएम शशिकांत मणि व सीओ शमशेर बहादुर सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मुख्य रास्तों के साथ साथ नदी के तट पर मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे।
पूर्णिमा पर सरयू नदी में स्नान मात्र से पूर्ण होती है कामना
घाघरा नदी के तट पर स्नान करने पहुचें पंडित राजन ने बताया कि कार्तिक माह का सबसे पवित्र उत्तम महीना चल रहा है। इसमें कई जनपदों के लोग सरयू में स्नान करने के लिए आते हैं। कार्तिक मास में किए गए सभी कर्मों का फल अक्षय होता है,इस माह में होने वाले सभी पवित्र कार्य से अनंत काल के लिए पुण्य प्राप्त होता है। इसलिए कार्तिक महीने में भगवान की आराधना उपासना करनी चाहिए,आज कार्तिक पूर्णिमा का पर्व है इसमें आज के दिन पवित्र नदी के जल में स्नान करने मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
स्वास्थ्य विभाग के कैम्प में श्रद्धालुओं की हुई जांच वितरित की गई दवाई
मेले में स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव रहा। सीएचसी प्रभारी खमरिया डॉ.अमित कुमार सिंह की अगुवाई में मेले में स्वास्थ्य विभाग ने स्थाई कैम्प लगाकर नोडल अधिकारी बनाकर डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति कर दी थी जो मेले में लोगों की जांच करने के साथ साथ नि:शुल्क दवाई भी वितरित करते रहे।
मेले में अराजकतत्वों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
सीओ शमशेर बहादुर सिंह की अगुवाई में ईसानगर थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी,खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय व धौरहरा कोतवाल शिवाजी दुबे की देखरेख में कई निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिला पुलिस ठूठवा मेले में मुस्तैद रहकर मेले में आने वाले अराजकतत्वों पर विशेष ध्यान रखते हुए सुबह से ही शिकंजा कसना शुरू कर दिया जो सायं तक जारी रहा। इस बीच कुछ अराजकतत्वों को पुलिस ने कड़ाई से सीधे रहने का पाठ भी पढ़ाया जिसको लेकर मेले में पहुचे अन्य अराजकतत्व चुपचाप मेले से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी।
लकड़ी व मिट्टी के सामान की हुई जमकर बिक्री
मेले में लकड़ी व मिट्टी से बने समानों की बिक्री जमकर हुई,इस दौरान लकड़ी दुकानदार हासिम ने बताया कि वह इस मेले में पिछले 16 वर्षों से शिरकत करते है,यहाँ लकड़ी से बने घरेलू सामान की बिक्री के लिए 6 माह पहले से ही तैयारी शुरू कर दी जाती है।जो कार्तिक पूर्णिमा के दो दिन पहले ही मेले में आकर बिक्री शुरू कर दी जाती है।
भंडारे,कल्पवासी,झूला व काला जादू बना आकर्षण का केंद्र
मेले में लगे आये कल्पवासियों को देखने के साथ हो रहे भंडारों में प्रसाद ग्रहण करना,एवं भगवान श्री सत्यनरायन की कथा सुनना सहित झूला व काला जादू लोगों में आकर्षण का केंद्र बने रहे। झूले पर झूलने के लिए जहां लोगों की लंबी लाइन लगी रही वही काला जादू देखने वालों की संख्या में भी इज़ाफ़ा होता गया जो देर सायं तक चलता रहा।
खोया पाया केंद्र पर तैनात लेखपालों की लोगो ने की प्रशंसा
मेले में एसडीएम शशिकांत मणि की देखरेख में बनाया गया खोया पाया केंद्र पर तैनात लेखपाल शशांक शेखर शुक्ला, सुरेंद्र वर्मा,यशपाल सिंह,नितेश मिश्रा,विनोद भार्गव,योगेश भार्गव,वैभव गौड़ व अखिलेश वर्मा की कार्यशैली देख लोगो ने उनकी जमकर प्रशंसा की। क्योंकि वह मेले में जगह जगह भ्रमण कर छोटे छोटे बच्चों को जो अपने माता पिता से बिछड़ गये थे उन्हें कैम्प में लाकर कठिन प्रयास कर उनके परिवार से मिलाने का कार्य कर रहे थे।
नेताओं ने शिरकत कर आमजन को पार्टी की बताई खूबियां
मेले में पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी सत्तारूढ़ पार्टी की के विधायक विनोद शंकर अवस्थी बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मेले में शिरकत कर कैम्प में आमजन को अपनी पार्टी की खूबियों के बारे में जानकारी दी। वही इनके अलावा शिवसेना,बहुजन समाज पार्टी,समाजवादी पार्टी समेत कांग्रेस के नेताओं ने मेले में शिरकत कर लोगों से संपर्क करते हुए अपने विचार साझा किए। इस दौरान मुख्य रूप से ईसानगर ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार उर्फ दीपू ने भी मेले में लोगों से संपर्क कर सभी के साथ मेले को लेकर चर्चाए की।






एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ