कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में मृतक के भाई के शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरपीएफ के तीन जवानों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को नगर कोतवाली पुलिस ने आरपीएफ गोंडा में तैनात पुलिस के तीन जवानों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जिससे रेलवे पुलिस महकमे हड़कंप मचा हुआ है।
मारपीट कर हत्या करने का आरोप
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोतीगंज थाना क्षेत्र के कनकी गांव के रहने वाले राजू सोनकर पुत्र छद्दन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि आरपीएफ के जवान सुरेंद्र कुमार, अमित सिंह यादव और करण सिंह यादव पूछताछ के वास्ते उसके भाई संजय सोनकर को जबरन कार में बैठा करके ले गए थे। उन्होंने मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचा कर हत्या कर दी।
क्या है पूरा मामला
मृतक के भाई के मुताबिक 4 नवंबर को दोपहर 11:30 बजे उसके छोटे भाई को आरपीएफ के जवान मोतीगंज आए, पूछताछ के लिए जबरदस्ती उठा ले गए। इसके बाद शाम 4:30 बजे उसे फिर गांव लेकर आए और शिनाख्त करवाने के बाद वापस लेकर चले गए। आरपीएफ जवानों ने मारपीट कर प्राणघातक चोटे पहुंचाई, सुबह 10:00 सूचना प्राप्त हुई कि उसके 36 वर्षीय भाई संजय सोनकर का शव मोर्चरी में रखा हुआ है। आरपीएफ के जवान मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए हैं।
बोले इंस्पेक्टर
नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ