Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सर्वामाई स्थल पर भव्यता के साथ मनाया गया देव दीपावली

 


25 हजार दीपो जगमगाया सर्वामाई स्थल

रंगोली सजाकर, महिलाए और बालिकाओ ने दीप प्रज्वलित कर किया पूजन अर्चन

बृजेश गुप्ता 

श्रावस्ती। जिला मुख्यालय भिनगा स्थित सर्वामाई मन्दिर परिसर मे नगर पालिका भिनगा ईओ डा0 अनीता शुक्ला व सर्वामाई स्थल समिति द्वारा देव दीपावली के अवसर पर भव्यता के साथ नगर से आई हुई महिलाए व बालिकाओ ने रंगोली बनाकर दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया। इस अवसर पर 25 हजार दीपो को जलाकर देवदीपावली की धूम दिखाई दी।



 महिलाओ व बालिकाओ मे भारी उत्साह दिखाई दिया। मन्दिर परिसर व घाट दीपो की श्रृखला मनमोहक रहे,। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी डा0 अनीता शुक्ला ने नगर के सम्भ्रान्त व्यक्तियो समिति के लोगो का आभार व्यक्त किया साथ ही महिला शक्ति का सम्मान भी किया। इस अवसर पर डा0 अनीता शुक्ला ने कहा कि माननीय मोदी जी व प्रदेश के यश्सस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रेरणा से जनपद श्रावस्ती मे छठपूजा व देवदीपावली महोत्सव भव्यता से मनाया जा सका है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सर्वामाई समिति, नगर के सम्भ्रान्त लोगा व महिलाए, बालिकाए ने अपना भरपूर सहयोग दिया है जिसकी मै सदा आभारी रहूगी। मुझे यह पल सदा याद रहेगा मै रहू या न रहू लेकिन श्रावस्ती जनपद के लोग हमे सदा याद आते रहेगे। 



इस अवसर पर  अधिशासी अधिकारी डा0 अनीता शुक्ला ने बारी बारी से समिति व नगर के सम्भ्रान्त व्यक्तियो को छठी मईयो का चित्र भेट कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रमोद गुप्ता, रामरूप गुप्ता,अरविन्द गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, जितेन्द्र मिश्रा (योग शिक्षक), अभिषेक गुप्ता, गोल्टू, अशोक यादव, हेमन्त श्रीवास्तव सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे