Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ठुठवा मेले से नाबालिग लड़के को जबरन उठाने का हुआ प्रयास,परिजनों ने अपहरण की आशंका जताकर पुलिस से की शिकायत



ग्रामीणों की मदद से पीआरवी ने दो आरोपियों को लिया गिरफ़्त में दो हुए फ़रार

संजीव शुक्ला

धौरहरा-खीरी :ठुठआ मेले में धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के एक नाबालिग लड़के को रहस्यमय ढंग से कुछ बाइक सवारों द्वारा जबरन उठाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर परिजनों ने चार अज्ञात लोगों पर लड़के को जबरन उठाने का आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इमलिया व उसके आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से दो आरोपियों को पीआरवी ने गिरफ़्त में लेकर जांच पड़ताल शुरू करवा दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने ईसानगर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा 15 वर्षीय पुत्र आज ठुठवा मेले में गया हुआ था। जहां उसे अज्ञात चार व्यक्तियों ने पकड़कर कही लिए जा रहे थे। इसी बीच लड़के के साथ गये गांव के ही दिनेश कुमार ने मेले से निकलते समय उसे पहचान कर उक्त व्यक्तियों से लड़के को मुक्त करवाकर ट्राली में बैठा दिया। फिर भी चारो युवक दो बाइको पर सवार होकर ट्राली का पीछा करते करते इमलिया तक पहुच कर वाद-विवाद करने लगे। जिसको देख ग्रामीणों ने 112 को फ़ोन कर मौके पर बुला लिया। जहां पहुची पीआरवी दो बाइक सवारों को गिरफ़्त में ले लिया वही दो मौका पाकर भाग निकले। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई। वही जानकारी पाकर परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। वही पुलिस ने तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर ग्रामीणों से पूछताछ के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। वही इस बाबत चश्मदीद दिनेश कुमार निवासी जुगनुपुर कोतवाली धौरहरा ने बताया कि चार लोग दो बाइको पर थे,पहले उन्होंने किशोर को मेले में पकड़ कर कही लिए जा रहे थे,तभी वह किशोर दिखाई पड़ गया तो आवाज लगा दी। जिसके बाद उसने किशोर को चारो से मुक्त करवाकर ट्राली में बैठा दिया तो वह चारो उसका पीछा करते करते इमलिया गांव के पास पहुचकर विवाद पर उतारा हो गये। जिसको देख ग्रामीणों  ने पीआरवी को बुला लिया। तब जाकर किशोर घर जा सका। इस बाबत जब ईसानगर थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फ़ोन उठाना मुनासिब नही समझा। फिलहाल कुछ भी हो मामले को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे