Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

चीता 18 के सिपाही धीरेंद्र ने पेश की ईमानदारी की मिशाल












वासुदेव यादव 
अयोध्या फ़ैजाबाद । चीता 18 थाना आरजेबी के सिपाही धीरेंद्र यादव ने पेश की ईमानदारी की बड़ी मिशाल। गत रात्रि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर सोए एक बुजुर्ग व्यक्ति का थैला चुरा कर भाग रहे घुमन्तु चोरों से बुजुर्ग का थैला व उसमे रखा नकदी 5000 रुपया ततपरता दिखाते हुए बरामद किया । जबकि चोर पुलिस को आते देख थैला फेक कर फरार हो गए थे । 








पुलिस जवान धीरेंद्र यादव ने बुजुर्ग का नगदी 5000 रुपया व थैला बरामदकर व उसे सौपकर ईमानदारी की मिशाल पेश की। बुजुर्ग ने पुलिस जवान की तारीफ, कहा की जीवन मे पहली बार किसी युवा सिपाही ने मेरे साथ इतना बड़ा ईमानदारी पेश किया है। उसने सिपाही की भूरि भूरि प्रसंशा की 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे