उत्तर प्रदेश के गोंडा में आरपीएफ के अभिरक्षा में युवक की मौत हो गई। मामले में परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने पिटाई करके बेरहमी पूर्वक मार डाला।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के रात 11:00 बजे मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत किनकी गांव के रहने वाले 33 वर्षीय संजय कुमार सोनकर को आरपीएफ ने मेडिकल कॉलेज गोंडा पहुंचाया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा काटा।
जाने क्या है पूरा मामला
गोंडा आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक 28 नवंबर को वरुवाचक रेलवे स्टेशन के मालगाड़ी से सरसों के तेल का टिन चोरी हुआ था। जांच पड़ताल के उपरांत मंगलवार के शाम लगभग 8:30 बजे आरोपी को हिरासत में लेकर उसके निशानदेही पर गन्ने के खेत से 15 लीटर टिन का डिब्बा बरामद करवा लिया गया। मामले में लिखा पढ़ी के दौरान उसने पेट दर्द की शिकायत की। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप
मृतक की बहन अनीता देवी का आरोप है कि आरपीएफ में तैनात दरोगा ने एक महीने पहले हुई चोरी के मामले में उसके भाई को गिरफ्तार किया। बिजली का शॉक देते हुए मारपीट कर मार डाला। मौत के बाद भाई के शव को मेडिकल कॉलेज में छोड़कर भाग गए।
हजम नहीं हो रही है तेल की बरामदगी
दूरभाष पर बात करते हुए गोंडा आरपीएफ ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गन्ने के खेत से 15 लीटर का 1 टिन का डिब्बा बरामद किया गया है। यहां प्रश्न यह उठता है कि यदि एक महीने पहले रेलवे से सरसों के तेल की चोरी हुई थी, तो क्या मृतक ने 15 लीटर तेल का डिब्बा 1 महीने तक गन्ने के खेत में छुपा करके इसलिए रखा था कि जिस दिन आरपीएफ गिरफ्तार करेगी, उस दिन बरामद करने के काम आएगा? ऐसे में आरपीएफ की तेल बरामदगी की कहानी किसी के पल्ले नहीं पड़ रही है। मामले में बारीकी से जांच करने के बाद वास्तविकता सामने आ सकेगी। परिजनों का आरोप 👇।
बोले इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर
मामले में डॉ अतुल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरपीएफ कांस्टेबल के द्वारा रात के 11:10 पर युवक को मृत अवस्था में लाया गया था। पहले युवक को अज्ञात बताया गया, बाद में युवक की पहचान संजय सोनकर के रूप में कराई गई।
बोले आरपीएफ इंस्पेक्टर
सीयूजी पर बात करते हुए गोंडा आरपीएफ ने बताया कि 1 महीने पहले हुई चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके तेल के टिन का डिब्बा बरामद किया गया था। मामले में आरोपी के खिलाफ लिखा पढ़ी हो रही थी तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ