अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशसशस्त्र सीमा बल 9 वीं वाहिनी द्वारा मंगलवार को 15 दिवसीय बुनाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने दीप प्रज्वलित करके किया।
04 अक्टूबर को नौवीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर द्वारा सीमा चौकी खंगरा नाका के अंतर्गत वाइब्रेंट विलेज लम्बी कोहल की 15 ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से 15 दिवसीय कढ़ाई एवं बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नेवलगंज प्राथमिक विद्यालय में किया गया । प्रशिक्षण कार्य का संचालन सामाजिक संस्था "प्रेरणा फाउंडेशन", श्रावस्ती के माध्यम से किया जा रहा है । कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक, तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला एवं मनोरंजन कुमार पाण्डेय, कमांडेंट, नौवीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में रवि प्रताप वर्मा (उप कमांडेंट), निरीक्षक (सामान्य) सोमन सिंह, ग्राम प्रधान फूलचंद, शत्रुघ्न लाल (वन विभाग रेंजर, बनकटवा), अनिल कुमार सिंह (निरीक्षक थाना प्रभारी, हर्रैया) अनेक गणमान्य नागरिक, ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहे। कमांडेंट श्री पांडेय ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण एवं कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी, जिससे सीमावर्ती ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने, सम्मानपूर्वक जीवनयापन करने एवं राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ने में सहायता मिलेगी। ग्रामीणों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने सशस्त्र सीमा बल तथा प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस विशेष पहल का हार्दिक स्वागत किया तथा इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ