Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आप की अदालत नामक 📖 पुस्तक का हुआ विमोचन












अखिलेश्वर तिवारी 
पुराण कुरान  बाइबल व अन्य कई पुस्तकों पर आधारित है आप की अदालत
बलरामपुर ।। आर्यवीर दल देवीपाटन परिमंडल कार्यालय ओ3म भवन ,खलवा बलरामपुर में तर्क और विज्ञान की कसौटी पर लिखी गयी पुस्तक "आपकी अदालत" का विमोचन किया गया । 









पुस्तक वेद ,पुराण,कुरान ,बाइबिल ,भारत का संविधान तथा महर्षि दयानंद कृत ग्रंथों  सत्यार्थ प्रकाश ,भ्रांति निवारण, उपदेश मंजरी आदि एवं स्वामी विवेकानंद कृत ग्रन्थों शिकागो वक्तृता , हिन्दू धर्म ,धर्म रहस्य , द हिस्ट्री आफ राम कृष्ण मिशन आदि व महात्मा गाँधी कृत ग्रंथों हरिजन, धर्म पालन ,दिल्ली डायरी आदि एवं नाथू राम गोडसे को फांसी की सजा सुनाने वाले जज जी डी खोसला द्वारा लिखित पुस्तक " द मर्डर आफ द महात्मा" व शिवाजी की गौरवगाथा पर लिखित पुस्तक "शिवा बावनी"  के अतिरिक्त वैज्ञानिको के शोध पत्रों को आधार बनाकर लिखी गयी है ।  इस पुस्तक में इन ग्रंंथो का अनुच्छेद एवं पेज भी लिखा गया है ।
आप की अदालत पुस्तक के संकलन कर्ता अशोक तिवारी नेे बताया आप की अदालत पुस्तक ओ3म, ब्रह्मा ,विष्णु, महेश , खुदा एवं गाड एक ही ईश्वर के नाम होने की पुष्टि करके  तथा पाखंड एवं अन्धविश्वास पर कड़ा प्रहार करते हुए भारतीय संविधान की धारा 44व 51के अनुरूप प्रत्येक भारतीय में वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढ़ाने व समाज में ऊँच-नीच का भेदभाव मिटाकर समानता एकता व भाईचारा स्थापित करने एवं शराब गुटका आदि सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावो का वैज्ञानिक विश्लेषण करके युवा पीढ़ी को कुटेब से बचाने का सफल प्रयास किया गया है । देश मे मानव अधिकार का हनन रोककर समानता का कानून बनाने के लिये आर्य वीर दल द्वारा नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन मे केंद्र एवं राज्य सरकार के विरुद्ध पंजीकृत काराए गये विषय पर भी विशेष लेख है । 
पुस्तक के अन्त मे लेखक द्वारा समाज सुधार एवं राष्ट्रभक्ति से भरे हुए कुछ प्रेरक गीतोंका संग्रह भी है । कार्यक्रम के अंत में पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे मे दिवंगत लोगो की आत्मा की शान्ति के लिये शोक व्यक्त करते हुए शान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जूना अखाड़ा हरिद्वार के नागा बाबा स्वामी ओंकार पुरी ने की । 








पुस्ततक का विमोचन मुख्य अतिथि- धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु पूर्व विधायक-बलरामपुर सदर, विशिष्ट अतिथि पल्टूराम विधायक- बलरामपुर सदर, उत्सवानंद पूर्व कमिश्नर, सभाजीत सिंह -कोतवाली  नगर, भाजपा मीडिया प्रभारी  डीपी सिंह व संजय तिवारी सहित तमाम अतिथियों द्वारा किया गया । कार्यक्रम में डा0 गिरधर चौहान, आनन्द चौहान, जोगि प्रसाद आर्य, शिवम चौहान, अभय सिंह, सत्य प्रकाश शुक्ल, आर्यव्रत, पवन तिवारी, स्वर्णलता श्रीवास्तव, झूमा सिंह,  सहित तमाम लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे