गोंडा के खोड़ारे हैरानी भरा मामला, चौकीदार के घर में मिली चोर की धमकी भरी चिट्ठी, चोर के चुनौती से गांव में दहशत, पुलिस ने बताया शरारती तत्व का कारनामा।
अभी तक आपने रंगदारी मांगने, जान से मार देने की धमकी, फर्जी मुकदमे में फंसाने जैसी धमकी के बारे में सुना होगा, लेकिन यहां एक अजीबोगरीब हैरानी भरी धमकी का मामला देखने को मिला है। यहां किसी बड़े बदमाश या वीरप्पन जैसे चन्दन तस्कर ने नहीं बल्कि एक मामूली चोर ने धमकी देकर सबको हैरान कर दिया है। यही नहीं, चोर ने जुबानी नहीं बल्कि गांव में चोरी करने के लिए चौकीदार के घर में लिखित धमकी दी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोंडा में हैरानी भरा मामला देखने को मिला है। यहां एक घर में चोर की चिट्ठी ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। चौकीदार के घर के दरवाजे पर मिली चिट्ठी सोशल मीडिया में आते ही सुर्खियों में आ गई है। लोग इस बात से हैरान हो रहे हैं कि क्या अब चोर चुनौती देकर चोरी करेंगे!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को खोड़ारे थाना क्षेत्र के गौरा बुजुर्ग काली माई के मजरे बगिया गांव में रहने वाले चौकीदार रामवीर के घर के पिछले दरवाजे पर मिली चोर की चिट्ठी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें चोर ने न सिर्फ गांव में चोरी करने का दावा किया है बल्कि, चुनौती भरे लफ्जों में लिखा है कि चाहे जितना रखवाली कर डालो, चोरी करके रहेंगे। जिसको पढ़ने के बाद परिवार वालों के होश उड़ गए। वही यह बात जब गांव में पहुंची तो सोशल मीडिया पर छा गई। चोर की चिट्ठी से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
अब जानिए पूरा मामला
गांव के रहने वाले चौकीदार रामवीर की पत्नी प्रेम देवी के मुताबिक बुधवार की रात वह भोजन के बाद पानी के लिए घर के पीछे लगे दरवाजे के तरफ गई हुई थी। तभी देखा कि पिछले दरवाजे पर एक मुड़ा हुआ पन्ना पड़ा हुआ है। कोई जरूरी कागज ना हो इसलिए उठा करके देख लिया। देखते ही हैरान रह गई। उसमें तो गांव में चोरी करने की धमकी लिखी गई थी।
सोशल मीडिया पर छाया मामला
मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग, मजे लेकर फॉरवर्ड कर रहे हैं। मामले में कमेंट करते हुए लोग कह रहे हैं कि “अब चोर भी पुरानी फिल्मों के विलेन के जैसे धमकी देकर घटना को अंजाम देंगे।” वहीं कई यूजर्स ने इस चिट्ठी को पूरे गांव को हैरान करने वाला एक मजाक बताया है।
बोले थानाध्यक्ष
मामले में खोड़ारे थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने दूरभाष पर बात करते हुए बताया कि, वह छुट्टी पर है, लेकिन मामला संज्ञान में है। किसी शरारती तत्व ने मस्ती करने के लिए हैरानी भरी चिट्ठी लिखकर फेंक दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ