अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक अध्यापिकाओं को लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा गुरुवार को सम्मानित किया गया ।
11 सितंबर को लायंस क्लब इंटरनेशनल बलरामपुर द्वारा सेंट जेवियर्स 'सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान व विशिष्ट प्रयासों हेतु शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ मेधावी छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य छात्र वीरभद्र त्रिपाठी एवं छात्रा साइना मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लायन परमजीत सिंह वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और विद्यालय प्रबंध समिति की संयुक्त निदेशिका सुजाता आनंद व प्राचार्य आसिम रूमी द्वारा मां शारदे के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष लायन प्रीतपाल सिंह, सचिव लायन प्रद्युमन सिंह, लायन अरुण गुप्ता, लायन अशोक गुप्ता, लायन आशुतोष अग्रवाल एवं लायन श्रवण जी सहित अन्य पदाधिकारी ने मौजूद रहे । मुख्य अतिथि लायन वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर परमजीत सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए लायंस क्लब इंटरनेशनल की इतिहास एवं उसकी सामाजिक जिम्मेदारियां व योगदान के विषय में बच्चों को बताया। उन्होंने बच्चों से लायंस क्लब की सहयोगी विंग लियो कब से जुड़ने की अपील भी की और उन्हें सामाजिक कार्यों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम के अगले चरण में विद्यालय के अध्यापक संजय सिंह तोमर को हिंदी विषय में विशिष्ट योगदान के लिए, रिजवाना सिद्दीकी को अंग्रेजी में, अमन जयसवाल एवं आशीष श्रीवास्तव को सामाजिक विषय में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए उपहार प्रदान करके सम्मानित किया। इसी क्रम में विद्यालय के बच्चों दिव्यांशी कसौंधन, मोहम्मद माज, रितिषा उपाध्याय और विशाल मिश्रा जिन्होंने जनपद की वरीयता सूची में स्थान बनाया था पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी ने आए हुए पदाधिकारियों का स्वागत सत्कार किया एवं शिक्षकों और बच्चों को सम्मानित करने के लिए उनका आभार भी प्रकट किया। उन्होंने अध्यापक संजय सिंह तोमर, अमन जयसवाल, आशीष श्रीवास्तव एवं रिजवाना सिद्दीकी के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके विगत 100% परिणाम का भी उल्लेख किया।
मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंध समिति की सह निदेशिका सुजाता आनंद ने लायंस क्लब बलरामपुर की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की धुरी है। उन्होंने आए हुए समस्त पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया और सभी सम्मानित शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम के समय लायंस क्लब बलरामपुर के अध्यक्ष लायन प्रीतपाल सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी सदस्यों के साथ विद्यालय की छात्र-छात्राएं व विनीत रायजादा उपस्थिति रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ