अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में गुरुवार को वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा आमंत्रित व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
11 सितंबर को एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा महाविद्यालय सभागार में एक आमंत्रित व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. आर.के. चतुर्वेदी, प्राचार्य, स्वायत्तशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज, बलरामपुर रहे, जिन्होंने “एप्लिकेशन ऑफ डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग” विषय पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया ।
विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए डॉ. चतुर्वेदी का परिचय कराया। उन्होंने बताया कि डॉ. चतुर्वेदी ने बोस्टन विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया है । साथ ही 12 वर्षों तक मधुमेह विज्ञान में नैदानिक अभ्यास किया है। डाक्टर चतुर्वेदी के 20 से अधिक शोध एवं समीक्षा लेख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं तथा उन्होंने कई छात्रों का मार्गदर्शन भी किया है।
उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. चतुर्वेदी ने डी.एन.ए. रिपीटेटिव सीक्वेंस पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग न केवल बीमारियों की पहचान में बल्कि उनके उपचार में भी अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने बताया कि सिक्वेंस एनालिसिस द्वारा कैंसर उत्पन्न करने वाले जीनों की पहचान कर कैंसर-रोधी दवाओं के निर्माण में मदद मिल रही है। व्याख्यान के दौरान उन्होंने डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग की संपूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। व्याख्यान के अंत में विद्यार्थियों सौम्य पांडेय, ज्योत्सना श्रीवास्तव, काजल यादव एवं बसंती मिश्रा ने मुख्य वक्ता से संवाद स्थापित कर अपनी जिज्ञासाएं साझा की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने करते हुए प्रतिभागियों को बताया कि डी एन ए फ़िंगरप्रिंटिंग एक ज्वलंत विषय है, जिसके बारे में सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी होना आवश्यक है । व्याख्यान का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान ने किया। अंत में डॉ. मोहम्मद अकमल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे व्याख्यान विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इस अवसर पर जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सहित डॉ. एस.एम. सिंह, डॉ. सद्गुरु प्रकाश, डॉ. आकांक्षा, डॉ. कमलेश, श्रवण कुमार, राहुल यादव, राहुल कुमार, विभागाध्यक्ष बीज तकनीकी डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. अल्पना परमार, डॉ. पंकज कुमार, राशी, सौम्या व धर्मेश के अलावा बड़ी संख्या में छत्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ