अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। देश आज आजाद हिंद सरकार की 75 वीं जयंती तथा पुलिस स्मृति दिवस मना रहा है । अपने कर्तव्य को निभाते हुए हजारों की संख्या में पुलिस के विभिन्न कोर में तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है ।
उन सभी अमर शहीद वीर सपूतों को आज भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बलरामपुर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइंस में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी सिंह एवं कोतवाली नगर व देहात के प्रभारी निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने अमर शहीद वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया ।
एसपी राजेश कुमार ने कहा कि हम अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे । कर्तव्य निभाने के लिए यदि हमें अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़े तो उससे पीछे नहीं हटेंगे । देश व समाज की रक्षा करना हमारा दायित्व है और अपना दायित्व निभाने के लिए हर पुलिसकर्मी को पूरे मनोयोग व निष्ठा पूर्वक कर्तव्य को निभाना चाहिए ।
उन्होंने आवाहन किया कि इस बदलते दौर में तमाम चुनौतियों के बीच पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना है । इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमें समय-समय पर अग्नि परीक्षा भी देनी पड़ती है परंतु हमारे जांबाज सिपाही उन सभी अग्नि परीक्षाओं को पार कर अपने कर्तव्यों को निभा रहे हैं । हमें अपने उन सभी वीर सपूतों पर गर्व है जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया । उन सभी शहीद सिपाहियों को नमन करते हुए उनके परिजनों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ