एटा के अवागढ़ में मेरठ जैसी खौफनाक वारदात टल गई। पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने किया विरोध, तो मिली जान से मारने और ड्रम में भरने की धमकी।दूसरी तरफ कुछ पतियों ने चुपचाप पत्नियों की प्रेमी से शादी करवा दी। पढ़ें तीन अलग कहानियों से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली रिपोर्ट।
एटा में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर दी पति को ड्रम में भरकर मारने की धमकी, मेरठ की तर्ज पर बढ़ने लगे हैरान कर देने वाले मामले
उत्तर प्रदेश में एक अजीब और खौफनाक ट्रेंड सामने आने लगा है, जहां पत्नियां अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पतियों को मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रही हैं, और कुछ मामले तो सच में मेरठ हत्याकांड की तरह सनसनीखेज बनते जा रहे हैं।
मेरठ के चर्चित ‘नीले ड्रम हत्याकांड’ के बाद से उत्तर प्रदेश में एक अजीब सी सनक फैल गई है, जिसमें पत्नियां अपने पतियों को प्रेमी के साथ मिलकर ड्रम में भरने की धमकियां देने लगी हैं। ताजा मामला एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक पति को उसकी ही पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मौत के मुंह में धकेलने की कोशिश की। शुक्र है कि ग्रामीण समय पर पहुंच गए और पति की जान बचा ली गई।
रात के अंधेरे में खुली बेवफाई की पोल
अपने परिवार के साथ एटा के अवागढ़ के एक गांव रहने वाला पति आगरा में पेठा मिठाई का काम करता है और रोजी-रोटी के लिए अक्सर घर से बाहर ही रहता है। 11 अप्रैल की रात जब वह देर रात 11 बजे अपने काम से लौटकर घर आया, तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।
घर के अंदर का नज़ारा किसी डरावनी फिल्म से कम नहीं था। उसकी पत्नी अपने प्रेमी बीरेश उर्फ वीरपाल सिंह के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई। पति ने जब विरोध जताया, तो दोनों ने मिलकर उसे ज़मीन पर गिरा लिया और गला दबाकर मारने की कोशिश करने लगे।
"तेरे भी टुकड़े करके ड्रम में भर देंगे..."
पति ने जैसे-तैसे जान बचाने के लिए शोर मचाया। तब जाकर पास-पड़ोस के ग्रामीण जागे और मौके पर दौड़ पड़े। दोनों आरोपियों को भागना पड़ा, लेकिन जाते-जाते बीरेश ने पति को धमकी दी कि "ज्यादा चिल्लाया तो मेरठ वाले केस की तरह तेरे टुकड़े करके ड्रम में भर देंगे।"
इस धमकी ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। लोगों को मेरठ में घटित वह दर्दनाक वारदात याद आ गई, जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर उसे ड्रम में भरकर ठिकाने लगा दिया था।
बच्चों तक को नहीं छोड़ा
सबसे दर्दनाक बात ये रही कि पति को पता चला कि उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी और उसका प्रेमी उसके बच्चों को भी पीटते थे। पिछले तीन दिनों से बच्चों के साथ बर्बरता हो रही थी, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटे और दो बेटियां घर पर रहते हैं।
पुलिस में दर्ज हुई रिपोर्ट, जांच शुरू
बबलू की तहरीर पर थाना अवागढ़ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी बीरेश के खिलाफ जानलेवा हमले, धमकी देने और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।
जब पति बने ‘महान’: कुछ ने पत्नी के लिए खुद हटाया रास्ता
जहां एटा जैसी घटनाओं में पत्नियां पति की जान की दुश्मन बन बैठी हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के ही दो जिलों संत कबीर नगर और फर्रुखाबाद में दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्होंने सबको चौंका दिया था।
1. संत कबीर नगर: बबलू बना मिसाल
बबलू नामक व्यक्ति ने जब अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था, तो उसने मारपीट या हंगामा करने के बजाय पत्नी का प्रेमी से विवाह करवा दिया। समाज में इस फैसले पर मिली-जुली प्रतिक्रिया रही, कुछ ने बबलू को ‘समझदार’ कहा, तो कुछ ने ‘बेबस पति’।
2. फर्रुखाबाद: पत्नी की ज़िद के आगे झुक गया पति
इसी तरह फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील में एक मामला भी सामने आया, जहां एक पति ने विरोध के बजाय पत्नी की ज़िद मानकर उसकी शादी प्रेमी से करवा दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ