सीतापुर के रामकोट में खेत के पास मिला 42 वर्षीय मुन्ना का शव, देर रात झगड़े के बाद हत्या की आशंका। गांव में दहशत, पुलिस जांच में जुटी।
समरसेबल के पास पड़ा मिला अधेड़ का शव, देर रात हुआ था झगड़ा! गांव में दहशत, हत्या की आशंका
सीतापुर। रविवार सुबह जब गांव के कुछ लोग खेतों की ओर निकले, तो उन्हें एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सभी की रूह तक कंपा दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे खेतों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। यह शव रामकोट थाना क्षेत्र के हबीबपुर निवासी मुन्ना (42) का था, जो पिछले तीन साल से इसी खेत में रहकर खेती कर रहा था।
मुन्ना का परिवार पंजाब में रहकर नौकरी करता है और वह खुद यहां खेत की देखरेख करता था। गांव के अवधेश नामक युवक के साथ उसने साझेदारी में खेती ले रखी थी। लेकिन रविवार की सुबह उसकी संदिग्ध मौत ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी।
झगड़े की गूंज और फिर सन्नाटा...
स्थानीय लोगों की मानें तो शनिवार रात खेत में किसी बात को लेकर मुन्ना का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। देर रात खेत के पास से जोर-जोर से बहस की आवाजें भी सुनी गई थीं। लेकिन गांव वाले यह सोचकर चुप रहे कि शायद आपसी कहासुनी होगी। मगर सुबह होते-होते, मुन्ना की मौत की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया।
शव समरसेबल के पास पड़ा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि झगड़े के बाद उसे मारकर वहीं फेंक दिया गया। हालांकि, अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। मुन्ना के रिश्तेदारों का कहना है कि यह हत्या है, लेकिन वे न तो कैमरे के सामने कुछ कहने को तैयार हैं और न ही पुलिस को कोई तहरीर दी गई है।
अब पंजाब से लौटने का इंतजार...
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थानाध्यक्ष जेबी पांडे ने बताया कि अभी कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। परिजनों के पंजाब से लौटने के बाद ही मामले की असली परतें खुलेंगी। मृतक के परिजन वहां रहकर काम करते हैं।
गांव में इस घटना के बाद डर का माहौल है। लोग कानाफूसी कर रहे हैं कि अगर यह हत्या है, तो असली कातिल कौन है? और क्या वो अब भी गांव में ही कहीं छुपा बैठा है?
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ