Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जयपुर में खौफनाक हादसा: खाटू श्याम जा रहे लखनऊ के परिवार की कार ट्रेलर से टकराई, 5 की मौत

राजस्थान के जयपुर में खाटू श्याम दर्शन को निकले लखनऊ के एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत। मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, मासूम बच्ची भी नहीं बच सकी।



खाटू श्याम के रास्ते में मौत बनकर आया ट्रेलर, एक ही परिवार के 5 लोगों की गई जान

राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास रविवार सुबह एक ऐसा मंजर सामने आया, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए निकले लखनऊ के एक ही परिवार की कार अचानक एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


सुबह की सैर, मौत का सफर बन गई

यह भीषण दुर्घटना जयपुर जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे (NH-148) पर स्थित नेकावाला टोल प्लाजा के पास हुई। सुबह करीब 8 बजे जैसे ही लखनऊ के सत्यप्रकाश सोनी (60), उनकी पत्नी रामादेवी (55), बेटा अभिषेक सोनी (35), बहू प्रियांशी (30) और छह माह की नन्हीं पोती दर्शन के लिए खाटू श्याम की ओर बढ़े तभी सामने से आ रहे ट्रेलर से उनकी कार की सीधी भिड़ंत हो गई।


कार चकनाचूर, हाईवे बना चीखों का मैदान

हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह दब गया और सभी यात्री अंदर ही फंस गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस ने गैस कटर की मदद से शवों को बाहर निकाला। ट्रेलर की टक्कर के बाद वाहन सड़क से नीचे उतरकर पलट गया, जिससे हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया।


पुलिस को शक: ओवरटेक की कोशिश बनी मौत की वजह

रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में ओवरटेक की कोशिश को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। कार पर उत्तर प्रदेश का नंबर प्लेट था, जिससे मृतकों की पहचान लखनऊ निवासी परिवार के रूप में हुई।


खुशियों की यात्रा में मातम की दस्तक

जिस यात्रा की शुरुआत श्रद्धा और उमंग से हुई थी, वह चंद घंटों में मातम और सन्नाटे में बदल गई। एक पूरा परिवार - दो पीढ़ियां - एक झटके में खत्म हो गईं। मासूम बच्ची की मासूम हँसी अब सदा के लिए खामोश हो चुकी है।


जांच जारी, लोगों में शोक की लहर

घटना के बाद न केवल मृतकों के इलाके बालागंज (लखनऊ) बल्कि जयपुर और खाटू श्याम आने वाले श्रद्धालुओं में भी शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे