मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटा, बैरियर से टकराई पिकअप | CRIME JUNCTION मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटा, बैरियर से टकराई पिकअप
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटा, बैरियर से टकराई पिकअप

गोंडा में मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग के बूम को पिकअप ने ठोकर मार कर तोड़ दिया, जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। रेलवे गेट मैन ने काशन के जरिए ट्रेनों को पास कराया।



उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग 245 स्पेशल का बूम (बैरियर/ फाटक) से एक अनियंत्रित पिकअप टकरा गई जिससे फाटक टूट कर दो टुकड़ों में लटक गया। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर कस्बे के सरयू सिंह गुमटी का रेलवे बैरियर बंद करने के दौरान एक अनियंत्रित पिकअप टकरा गया। जिससे बैरियर टूटकर सड़क पर लटक गया। 


कासन के जरिए ट्रेनों का संचालन 

गेट का बूम टूटने से सड़क का आवागमन बंद हो गया। मैनुअल तरीके से रेलवे गेटमैन ने रेलवे फाटक को बंद करके कासन के जरिए झंडी दिखाकर आने वाली ट्रेनों का संचालन कराया। 


लगा लंबा जाम 

रेलवे फाटक खराब होने के कारण मनकापुर उतरौला मार्ग, मनकापुर नवाबगंज मार्ग, मनकापुर गोंडा मार्ग और मनकापुर कस्बे के अंदर आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें खड़ी हो गई। 


आए दिन होती है समस्या 

लोगों का कहना है कि इस रेल रूट पर ट्रेनों का अत्यधिक संचालन होने के कारण रेलवे फाटक अक्सर बंद रहता है। जिसके कारण से आए दिन लोगों को जाम के जाम से गुजरना पड़ता है। जिसका यह भी परिणाम होता है कि रेलवे फाटक बंद करने के दौरान कोई ना कोई वाहन फटाक से टकरा जाते है। अभी कुछ दिनों पहले ही रेलवे फाटक से एक गन्ना बेचकर लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के कारण रेलवे की इलेक्ट्रिक केबल्स व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जल गए थे। 


ओवरब्रिज की आवश्यकता 

स्थानीय राहगीरों का कहना है कि यहां आए दिन लोगों को जाम की समस्या से गुजरना पड़ता है, ऐसे में एक अदद ओवर ब्रिज बन जाने से सभी समस्याओं का निदान हो जाएगा। ओवरब्रिज न होने के कारण आपातकालीन स्थिति में निकलने के दौरान रेलवे क्रॉसिंग का बंद होना बहुत दुखदाई साबित होता है।


मरम्मत कार्य शुरू 

12 बजकर 28 मिनट पर रेलवे क्रॉसिंग का बूम टूटने के बाद मनकापुर रेलवे पुलिस के साथ-साथ गेट को ठीक करने के लिए टीम पहुंच गई। जांच पड़ताल के उपरांत मरम्मत कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे