फतेहपुर के गाजीपुर में चाचा भतीजे के विवाद में बीच बचाव करने गए चाचा की भतीजे ने ईंट मार कर हत्या कर दी। आरोपी दोनों भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में चाचा भतीजे के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे दूसरे चाचा को ईंट मार कर लहूलुहान कर दिया गया, गंभीर दशा में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी भतीजे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार मंगलवार की रात गाजीपुर थाना क्षेत्र के ककरैहा गांव के रहने वाले दो भतीजे अपने चाचा से लड़ाई कर रहे थे। हल्ला गुहार सुनकर पड़ोस में रहने वाले दूसरे चाचा बीच बचाव कर मामले को रखा दफा करने के लिए मौके पर पहुंचे, जहां नशे में धुत भतीजे ने ईट से प्रहार करके चाचा को लहूलुहान कर दिया। जिसे तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि मौत हो चुकी है।
शराब पार्टी के दौरान खून खराबा
ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि सूरजपाल के लड़के मदन और शेरा ने आपस शराब और मुर्गा पार्टी का आयोजन किया था। खाने पीने के बाद सुरूर इतना चढ़ा कि एक चाचा से विवाद होने लगा, इस दौरान बीच बचाव करने के लिए बगल में रहने वाले 42 वर्षीय चाचा लव कुश मौके पर पहुंचे, जहां भतीजे ने ईट से मार कर घायल कर दिया, जिससे लव कुश की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या का मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया। मृतक के भाई वरदानी पुत्र शिवबोधन के शिकायती पत्र पर आरोपी भतीजों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आरोपी दोनों भतीजे पुलिस के हिरासत में है, पूछताछ जारी है।
बोले एसपी
मामले में पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी दोनों भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ