गोंडा कौड़िया के आर्य नगर में दुकान के सामने से काउंटर को लगाने को लेकर हंगामा, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग हिरासत में, कड़ी कार्रवाई में जुटी पुलिस।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के अंतर्गत कौड़िया थाना क्षेत्र के आर्य नगर में सोमवार को दुकानदारों के मध्य जमकर विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों में ईंट पत्थर चले, जमकर मारपीट हुई। कई लोग घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आर्य नगर चौकी क्षेत्र में पड़ोसी दुकानदार ने पड़ोस की दुकान के सामने काउंटर लगाकर अतिक्रमण कर लिया था, जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। बताया जाता है कि उक्त जमीन प्रकरण पहले से ही अदालत में लंबित है। चौकी प्रभारी अविनाश शुक्ला ने बताया कि लोगों से पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि मूल विवाद विजय पांडे और पंकज सिंह से जुड़ा हुआ है। दुकान के सामने अतिक्रमण को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी, इसी दौरान पंकज की दुकान में बैठे कुछ लोग विजय को खींच ले गए, जहां उन्होंने मारपीट की। इस बात की जानकारी मिलते ही तमाम लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्ष एक दूसरे से निपट लेने के लिए आमादा हो गए।
वीडियो वायरल
दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, लाठी डंडे व ईंट पत्थर चले, दुकान के अंदर तक घुसकर मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी होने की बात बताई जा रही है। मामले से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ईंट पत्थर चलने से आसपास की कई दुकान में भी चपेट में आ गई, इस विवाद से जिनका कोई लेना देना नहीं था उनका भी नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया। वहीं घायलों को उपचार के लिए पीएचसी रुपईडीह भेजा गया है। बवाल का वीडियो यहां देख सकते हैं 👇
गोंडा के आर्य नगर मैं दुकान के सामने अतिक्रमण को लेकर मारपीट चले ईंट पत्थर, कौड़िया थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग के आर्य नगर का मामला pic.twitter.com/Qd5tmsRvVm
उच्च अधिकारियों ने लिया जायजा
मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी राधेश्याम राय, करनैलगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा ने स्थानीय पुलिस बल व अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी हासिल की।
आवागमन ठप
विवाद होने के कारण से गोंडा बहराइच मार्ग पर आवागमन बंद हो गया, ईंट पत्थर चलने के कारण से आसपास के दुकानदारों ने फटाफट अपनी दुकानों के शटर गिरा दिया। पुलिस के पहुंचने के काफी देर बाद जब लोगों ने शांति महसूस की तब दुकानदारों ने वापस शटर उठाया , व आवागमन बहाल हुआ।
बोले एएसपी
उक्त मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि आर्य नगर में दुकान के सामने काउंटर रखने को लेकर मारपीट हुई थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है, कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ